कभी दिल्ली, कभी चंडीगढ़ और तो कभी लुधियाना के बाद एक बार फिर गृहलक्ष्मी दोपहर का तीसरा  संस्करण पहुंचा अमृतसर मेंl 19 दिसंबर,17 को अमृतसर के ‘अमृतसर लेडीज क्लब’ में आयोजित गृहलक्ष्मी दोपहर में महिलाओं ने की ढेर सारी मौजमस्ती और साथ ही जीतें कई आकर्षक उपहार भी । इसके अलावा  महिलाओं को फिटनेस से जुड़ें कई टिप्स भी दिए गएl इस इवेंट का ब्रांड पार्टनर रहा कनाडा मैप्पल सिरपl  
 
स्वच्छ भारत की शपथ
कार्यक्रम की शुरूआत स्वच्छ भारत की शपथ के साथ हुई। वहां मौजूद सभी महिलाओं ने शपथ ली कि वे अपने घर, सोसाइटी और शहर को साफ रखने में सदा अपना योगदान देंगी। इसी के साथ ही यह अच्छी आदत अपने बच्चों में भी डालेंगी। इसके अलावा ग्रीन सिटी के लिए पेड़-पौधे लगाने में भी अपना सहयोग देंगी। 
 
अमृतसर लेडीज क्लब 
अमृतसर लेडीज क्लब की प्रेसिडेंट हैं वर्तिका मदान और वाईस प्रेसिडेंट हैं नेहा महाजन l इस बारे में क्लब की  प्रेसिडेंट वर्तिका मदान का कहना है कि गृहलक्ष्मी दोपहर महिलाओं के एंटरटेनमेंट के लिए एक अच्छा और यूनिक प्लेटफार्म है, ख़ासतौर पर उन हाउस वाइव्ज़ के लिए जिनका पूरा समय घर के काम में ही निकल जाता है। उन्हें अपने टैंलेंट को उभारने का मौका नहीं मिल पाता है। तो इस तरह के ईवेंट्स महिलाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। इसके अलावा हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना है।
 
 
एक्टिविटीज
गृहलक्ष्मी दोपहर में महिलाओं के लिए कई तरह की एक्टिविटीज का भी आयोजन किया गया। यहां महिलाओं के लिए क्वीन कॉन्टेस्ट, रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन और रैंडम सवाल-जवाब जैसी एक्टिविटीज की गई थी। इसके अलावा गृहलक्ष्मी की तरफ से महिलाओं को कई टाइटल्स से भी नवाजा गया।
 

 

 
 टाइटल्स
  • एर्ली बर्ड का खिताब जीता सरिता खोसला ने।
  • चटर-पटर का खिताब जीता सोनिया महाजन ने।
  • फिट एन एक्टिव के पुरस्कार से नवाज़ी गई सपना मल्होत्रा। 
  • मिस चुपचाप रही रीता सखिया ।
  • बम्पर प्राइज़ जीता मिसेज शिखा अग्रवाल ने।