एक दिन मैं जल्दी में ऑफिस के लिए तैयार हो रही थी तभी एक जरूरी कॉल आ गया और मैं जल्दी से तैयार होकर ऑफिस भागने लगी। जब मैं ऑफिस पहुंची तब सब मेरे पैरों की तरफ  देखकर ज़ोर से हंसने लगे। जब मैंने अपने पैर देखे तो मुझे भी हंसी आ गई, मैंने दोनों पैरों में अलग चप्पलें पहनी थी। ये देखकर मैं शर्म से लाल हो गई और हंसते हुए मैं सबसे बोलने लगी कि हंसने की क्या बात है अलग चप्पल का ही फैशन है।