वैसे तो देश-दुनिया में बहुत सारी आलीशान शादियां होती रही हैं, जिनके जश्न की चर्चाएं होती रहती हैं, पर हाल ही में लखनऊ में हुई शादी ने तो लोगों को दिल जीत लिया। दरअसल, आमतौर पर शादी में बारात के साथ दूल्हें का स्वागत होता है, पर इस शादी में दूल्हे के साथ ही दुल्हन के स्वागत में लोग इंतजार में खड़े थें और जब दुल्हन ने अपनी सहेलियों के साथ एंट्री की तो जो भी इस शादी का ग्वाह बना वो देखता ही रह गया। चलिए आपको इसके बारे में जरा विस्तार से बताते हैं…

असल में हम बात कर रहे हैं लखनऊ के रामाधीन सिंह उत्सव लॉन में हुए शादी समारोह की जहां दुल्हन रचना, रथ पर सवार होकर विवाह स्थ्ल पर पहुंची थी, वहीं दूल्हा रूपेश भी बग्घी पर सवार होकर शादी समारोह में पहुंचा। ऐसे में दोनों पक्ष के लोगों ने मिलकर दूल्हा-दुल्हन का स्वागत किया ।शादी के इस अनोखी पहल के बारे में बात करते हुए दुल्हन के पिता राजेश विद्यार्थी ने बताया कि ऐसा लैंगिक समानता का संदेश देने के लिए किया गया, क्योंकि आमतौर पर शादी मे वर पक्ष को श्रेष्ठ माना जाता है और वधू पक्ष उनके आगे हाथ जोड़े खड़ा रहता है, लेकिन हमने सोचा कि क्यों न इस शादी में वर पक्ष के साथ वधू पक्ष का मान किया जाए और इसलिए दुल्हन का इस तरह से भव्य स्वागत किया गया।
