Yoga for Slim Back
Yoga for Slim Back

Yoga for Slim Back: आपको बैकलेस ब्लाउज पहनने का शौक है लेकिन दिक्कत यह है कि आपकी पीठ मोटी और थुलथुली नजर आती है। आपको लगता है कि आप पर बैकलेस ब्लाउज बिल्कुल भी सूट नहीं करेगा। ऐसे में यदि आपकी ख्वाहिश बैकलेस ब्लाउज पहनने की है, तो आप अपनी पीठ की चर्बी दूर करने के लिए योगासन कर सकती हैं। इसलिए आज इस लेख में हम आपके लिए ऐसे 8 योगासन लाए हैं, जो आपकी पीठ पर से चर्बी हटाने और स्लिम पीठ पाने में आपकी मदद करेंगे।

Yoga for Slim Back
Downward facing dog yoga

इस आसन को करने के लिए अपने हाथ मैट पर रखें और धीरे-धीरे दोनों घुटने ऊपर उठायें, पैर सीधा रखें। हिप को भी सीलिंग की ओर उठायें। सिर को दोनों हाथ के बीच रखें। 

Kobra yoga pose
Kobra yoga pose

हथेलियों को फर्श पर फैलाकर कंधे के बगल में रखें। धीरे से अपने चेस्ट को उठाएं। अपने कंधों को रिलैक्स रखते हुए धीरे से अपनी पीठ को झुकाएं। 

Bow yoga pose
Bow yoga pose

पेट के बल लेट जाएं। अपने घुटने मोड़ें और एंकल को पकड़ने के लिए वापस पहुंचें। अपने चेस्ट और पैरों को जमीन से ऊपर उठाते हुए धनुष का आकार बनाएं और गहराई से सांस लें। 

Bridge yoga pose
Bridge yoga pose

पीठ के बल लेट जाएं, हाथ धड़ के दोनों ओर हो। दोनों पैर 90 डिग्री पर मुड़े हों, अब सिर्फ पेठ को ऊपर उठाना है। सिर, पैर और हाथ जमीन पर टिके हों। 

Cat cow yoga pose
Cat cow yoga pose

दोनों हाथ और पैर को जमीन पर रखें और चारों पर अपना वजन बराबर डालें। ऊपर देखते हुए सांस अंदर लें, इस समय पीठ को नीचे करना है। फिर सांस बाहर करते हुए, चेस्ट से सिर छूते हुए पीठ को ऊपर करके गोल करना है।

Locust yoga pose
Locust yoga pose

पेट के बल लेट जाएं और अपने धड़ के पास हाथ रखें, हथेली ऊपर की ओर होनी चाहिए। अब ऊपर की ओर उठने की कोशिश करें, इस समय पेट जमीन से छू रहा हो, सिर, हाथ और पैर सब ऊपर उठाना है।

Child yoga pose
Child yoga pose

फर्श पर घुटने टेकें, एड़ी पर बैठें। अपने टॉर्सो को आगे नीचे करें, थाइज और माथे के बीच जमीन पर टिका दें। बांह आगे बढ़ाएं। गहरी सांस लें और रिलैक्स करें। 

Extended triangle yoga pose
Extended triangle yoga pose

4 फुट की दूरी पर दोनों पैर करें और दाहिने पैर को 90 डिग्री एंगल पर रखें। दाहिने हाथ को दाहिने पैर के पास रखें और बाएं हाथ को ऊपर की ओर उठायें और सिर भी ऊपर की ओर करें। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...