7 Early Signs of Cancer: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और यह किसी को भी हो सकता है। यह तब होता है जब सामान्य कोशिकाएं कैंसर ग्रस्त कोशिकाएं बन जाती हैं। दरअसल हमारे जीन कोशिकाओं को निर्देश भेजते हैं कि कब बढ़ना है और कब रुकना है। सामान्य कोशिकाएं इन निर्देशों का पालन करती हैं लेकिन कैंसर कोशिकाएं इन्हें अनदेखा कर देती है और बढ़ती जाती हैं,साथ ही फैलने भी लगती हैं। कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे यह आनुवंशिक हो सकता है या फिर खराब जीवनशैली के कारण भी व्यक्ति को यह बीमारी हो सकती है।
कैंसर कई प्रकार का होता है और हर कैंसर के लक्षण और इलाज भी अलग होते हैं। हालांकि इस बीमारी की शुरुआत में कुछ खास लक्षण दिखाई पड़ते हैं जिन्हें समय पर पहचानकर रोगी को जान भी बचाई जा सकती है। आइए आपको बताते हैं कि कैंसर होने पर सबसे पहले कौन सा लक्षण दिखाई देता है।
अचानक वजन घटना
कैंसर होने के बाद शरीर में जो सबसे पहला लक्षण दिखाई देता है वह है अचानक से वजन कम होने लगना। कैंसर होने पर व्यक्ति की भूख कम धीरे धीरे कम होने लगती है। इसके अलावा इस बीमारी के उपचार की वजह से मरीज को भूख कम लगती है। यदि आपका वजन तेजी से घट रहा है तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
खांसी के साथ खून आना
लगातार खांसी आना भी कैंसर के लक्षण हो सकता है। यदि आपको 3 हफ्तों से ज्यादा खांसी की समस्या बनी रहती है या फिर खांसी के साथ मुंह से खून भी निकल रहा है तो यह फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।
शरीर में गांठ बनना
यदि शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ बन रही है तो यह कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। यह इस बीमारी के सबसे आम लक्षणों में शामिल है। शरीर में कोशिकाओं के लगातार बढ़ने के कारण यह गांठ बनती है।
रात को पसीना आना
यदि अन्य लक्षणों के साथ आपको रात को अधिक पसीना आता है और आपके कपड़े गीले हो जाते हैं तो ल्यूकेमिया और लिम्फोमा का लक्षण हो सकता है। कैंसर के यह प्रकार बेहद खतरनाक होते हैं।
पेशाब में खून
पेशाब करते समय दर्द होना और खून आना ब्लैडर या किडनी में कैंसर होने का संकेत हो सकता है। ब्लैडर कैंसर एक आम प्रकार का कैंसर होता है जो मूत्राशय की कोशिकाओं की कोशिकाओं में शुरू होता है। वही रीजनल सेल कार्सिनोमा व्यस्तकों में किडनी कैंसर का सबसे आम प्रकार है छोटे बच्चों में विल्म्स ट्यूमर नामक किडनी कैंसर विकसित होने की संभावना अधिक रहती है।
पेट से जुड़ी समस्याएं
कैंसर होने पर पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है जैसे अपच, पेट दर्द, मल त्यागने में कठिनाई आदि।
सांस लेने में कठिनाई
बीड़ी और सिगरेट पीने से फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप अधिक स्मोक करते हैं और आपको सांस लेने में कठिनाई होती है या फिर सांस फूलने की समस्या हो रही है तो आपको तुरंत जांच करवाना चाहिए।
