Craving during Weight Loss
Craving during Weight Loss

Craving during Weight Loss: मोटापा और अत्यधिक वजन के कारण आज हर कोई परेशान है। लोग जल्द से जल्द अपना वजन कम करना चाहते हैं, इसकी शुरुआत वे अपनी डाइट में मीठा बंद करके करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि वे मीठा खाना छोड़ देंगे तो उनका वजन तुरंत कम हो जाएगा। लेकिन जैसे ही वे मीठा खाना छोड़ते हैं उन्हें मीठे की क्रेविंग और भी ज्यादा होने लगती है और वे कोशिश करने के बाद भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और मीठा खा लेते हैं। इसलिए वजन कम करने के दौरान मीठे की क्रेविंग को दूर करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप मीठे की क्रेविंग को कंट्रोल भी कर पाएंगे और आपका वजन भी नियंत्रण में रहेगा।

Do not completely stop sweets in the diet
Do not completely stop sweets in the diet

कुछ लोग वजन कम करने के दौरान मीठा पूरी तरह से छोड़ देते हैं। ऐसा करने से मीठे की आदत कम होने के बजाए बढ़ती जाती है। इसलिए आप अपनी डाइट में से मीठा पूरी तरह से बंद ना करें, बल्कि इसकी जगह पर नैचुरल चीजें शामिल करें। जैसे आप खाने के बाद गुड़ व शहद से बनी चीजें खा सकते हैं। इससे आपका वजन बिलकुल नहीं बढ़ता है और मीठे की क्रेविंग भी नहीं होती है।

मीठे की क्रेविंग तब सबसे ज्यादा होती है जब ब्लड शुगर इम्बैलैंस होती है। जब आप बहुत ज्यादा गैप में खाना खाते हैं तो ब्लड शुगर इम्बैलैंस होने के कारण आपको मीठा खाने का मन करता है और आप अनहेल्दी मीठी चीजें खा लेते हैं। इसलिए आप अपने मील के बीच 3-4 घंटे से ज्यादा समय का गैप न रखें, छोटे-छोटे मील लेते रहें।

Choose healthy alternatives for sweets
Choose healthy alternatives for sweets

वजन कम करने के दौरान डाइट में से मीठे को पूरी तरह से बंद करने के बजाए अपने खाने का तरीका बदलें। चीनी वाली मिठाइयों और बेकरी प्रोडक्ट्स के बजाय आप खाने में मीठे के हेल्दी विकल्पों का चुनाव करें। मीठे की क्रेविंग को दूर करने के लिए आप खाना खाने के बाद खजूर, फल और देसी खांड जैसी चीजों का सेवन करना शुरू करें।

Eat a lot of different types of fruits
Eat a lot of different types of fruits

वजन कम करने के दौरान मीठे की क्रेविंग होना बहुत ही आम बात है। इस क्रेविंग को दूर करने के लिए आप कम से कम 2 से 3 फल जरूर खाएं। फल खाने से शरीर को मिनरल्स और विटामिन्स की प्राप्ति होती है और मीठे की क्रेविंग को कंट्रोल रखना भी आसान होता है, जो वजन कम करने की जर्नी में बाधा नहीं बनती है।

Eat a little jaggery after lunch
Eat a little jaggery after lunch

अगर आपको मीठे की क्रेविंग बार-बार होती है, तो आप लंच करने के बाद थोड़ा सा गुड़ खाएं। गुड़ से आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा और आप क्रेविंग पर भी कंट्रोल रख लेगी। ध्यान रहे कि आप खाने के तुरंत बाद ही गुड़ न खाएं, बल्कि खाने के कुछ देर के बाद कम मात्रा में गुड़ का सेवन करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...