मेरे ससुर में हाल ही में अस्थिर व्यवहार के लक्षण दिखाई दिए। वह चीजों को गिरा देते हैं। जब वह कोई चीज उठाते हैं या कुछ करते हैं, जैसे चाय का कप पकड़ते समय या किसी से कुछ लेने के लिए जब हाथ बढ़ाते हैं, तो उनके हाथ कांपने लगते हैं। मुझे डर रहता है कि कहीं वह कोई चीज अपने हाथ पर न गिरा लें। वह मेरे 6 साल के बेटे के साथ टहलने जाते हैं, लेकिन अब मुझे उनके साथ अपने बच्चे को भेजने में डर लगने लगा है। कृपया सलाह दें कि इस परिस्थिति का क्या मतलब है?
– गीता कश्यप, पटियाला

बुजुर्गों में कांपने की समस्या कई वजहों से हो सकती है। पार्किंसन्स बीमारी भी उनमें से एक है। हालांकि पार्किंसन्स बीमारी में जब कोई गतिविधि की जाती है तो कंपन की तीव्रता अपेक्षाकृत कम होती है। जहां तक आपके ससुर का मामला है तो यह ऐसा प्रतीत होता है कि जब वह कोई काम करते हैं तो कंपन बढ़ जाता है, जैसा कि आपने अपने सवाल में लिखा है। संभव है कि यह कंपन सेरेब्रेरल पैथोलॉजी की वजह से हो। अच्छा होगा कि आप समुचित जांच और उपचार के लिए किसी न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें।

ये भी पढ़े-

मेरे ससुर की चोरी की आदत टोकने के बावजूद नहीं बदल रही। हम क्या करें?  

मुझे अचानक बहुत अधिक रक्तस्राव होने लगा है, क्या जांच कराना सही है?

 क्या मेरे 6 साल के बेटे के संपूर्ण विकास के लिए गाजर खाना काफी है?

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।