पिछले एक महीने से मुझे अपने बाये स्तन में एक छोटी सी गांठ महसूस हो रही है। क्या गांठ (लम्प) का मतलब हमेशा कैंसर ही होता है? यदि नहीं, तो किस प्रकार की गांठ के लिए चिंतित होना चाहिए?

– नीता अरोड़ा, नई दिल्ली

स्तन में गांठ का मतलब हमेशा कैंसर नहीं होता है। स्तन की 10 गांठ में से सिर्फ एक गांठ कैंसर हो सकता है। वही गांठ खतरनाक होती है जो मोटी, कड़ी और तेजी से बढ़ रही होती है, और साथ ही त्वचा में इरोजन, इंडेंटेशन, डिमह्रिश्वलंग और लालिमा पैदा करती है। स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने का एकमात्र तरीका जागरूक और सतर्क रहना है।

स्तन कैंसर के पारिवारिक इतिहास वाली महिलाओं में स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है और इसलिए उन्हें अधिक सतर्क रहना होगा। जहां तक आपके मामले की बात है, तो आप जागरूक और सतर्क रहें। नियमित रूप से स्वस्तन परीक्षण (बीएसई) करें और जीवन खुशीपूर्वक जीएं। किसी सर्जन या चिकित्सक द्वारा साल में एक बार शारीरिक परीक्षण कराना न भूलें।

इन्हें भी पढ़ें-  

मेरी कमर में तेज दर्द रहता है जो माहवारी में बढ़ जाता है। मुझे क्या करना चाहिए? 

मुझे पॉलिसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम है। क्या मैं गर्भधारण कर सकती हूं? 

मेरी कमर में तेज दर्द रहता है जो माहवारी में बढ़ जाता है। मुझे क्या करना चाहिए?

 क्या कॉस्मेटिक मेकओवर का कोई सस्ता विकल्प उपलब्ध है?