‘‘मेरे पेट पर लगातार खुजली होती रहती है। इसने मुझे पागल बना रखा है”

गर्भावस्था में पेट पर खुजली होती है। ज्यों-ज्यों पेट फूलेगा खुजली बढ़ती ही जाएगी क्योंकि त्वचा लगातार खिंच रही है, जिससे उसकी नमी खत्म हो रही है और उस पर खुजली हो रही है। यदि आपने उसे नाखून से खरोंचा तो बात और बिगड़ जाएगी। मॉइश्चराइज़र से थोड़ा आराम मिल सकता है। खुजली रोकने के लिए कैलेमाइन लोशन लगाएं या ओटमील बाथ लें। अगर आपको कोई ऐसी खुजली हो रही है, जिसका शुष्क त्वचा से कोई लेना-देना नहीं दिखता या आपके पेट पर रैशेज़ पड़ रहें हैं तो डॉक्टर को दिखाने में देर न करें।