कम कार्बोहाइड्रेट्स वाली डाइट लें
बैली फैट कम करने के लिए खाने में जंक फूड, व्हाइट शुगर, व्हाइट ब्रेड, पास्ता, मैदा या जूस का सेवन न करें। प्रोटीन डाइट ज़्यादा लें।
वेट लॉस जूस पिएं
वेट लॉस जूस घर पर बनाने के लिए आप थोड़ा सा धनिया पत्ती, आधा खीरा और थोड़ा सा पार्सले लें। इन सभी को जूसर में डालकर जूस बना लें। इसे रोज रात को पियें।

दालचीनी-अजवायन वाला पानी पिएं
दालचीनी और अजवायन फैट को कम करने में प्रभावकारी हैं। इसके लिए 1/2 टुकड़ा दालचीनी और 1/2 छोटा चम्मच अजवायन 1 कप पानी में डालकर बॉयल कर लें। फिर उसमें नींबू का रस डालकर पियें।
स्विमिंग करें
पेट की चर्बी को कम करना सबसे मुश्किल होता है। इसे कम करने के लिए स्विमिंग सबसे अच्छी एक्सरसाइज है।
रेग्युलर मॉर्निेंग वॉक करें
सुबह या शाम 20 मिनट की वॉक आपको पतला बनाए रखने के साथ फिट भी रखती है।
ये भी पढ़े-
बड़े काम के हैं नींबू के ये घरेलू नुुस्खें
वेट लॉस के लिए ट्राई करें ये 7 होम रेमेडीज़
जब कॉन्स्टिपेशन हो, तो ट्राई करें ये 7 टिप्स
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।