दही भल्ले
सामग्रीः

  • उड़द दाल 1/2 कप,
  • मूंग दाल 1/4 कप,
  • दही 2 कप,
  • काजू 1/2 कप,
  • किशमिश,
  • अनार के दाने,
  • मीठी चटनी,
  • नमक, तेल।

विधि-

  1. लगभग चार घंटे के लिए पहले दालों को भिगों दें
  2. और फिर पीस लें।
  3. कड़ाही में तेल डाल बीच में काजू, किशमिश भरकर तल लें।
  4. दही को घोंटकर उपर से डालें, मीठी चटनी भी डालें।
  5. चाट मसाला बुरक कर धनिया पत्ती से सजा दें।