सामग्रीः

  • इडली 10 ब्रेड 4,
  • टमाटर 2, गाजर 1 ,
  • खीरा 1,
  • चीज़ 1 क्यूब साॅस
  • 2 चम्मच, चेरी 2।

विधि-

  1. मिनी इडली, ब्रेड के गोल टुकड़े, गाजर व खीरे के टुकड़े करें।
  2. बार-बेक्यू स्टिक में इडली, गाजर, ब्रेड और खीरा लंबी लाइन की तरह लगाएं। चेहरे के लिए टमाटर स्टिक में डाल दें आंखों पर चीज गोल काटकर लगाएं।
  3. मुंह बनाने के लिए चीज़ लगायें, उपर से चेरी भी। कान के लिए खीरा काटकर लगायें।