1- मशरुम की रंगत बनी रहे इसके लिए उसे गर्म पानी में एक चम्मच दूध के साथ डुबो कर कुछ देर के लिए रखें।
2- समोसे खस्ता बने इसके लिए मैदे में थोड़ा सा सिरका डालकर गूंदे।
3-आलू उबालते वक्त टूटे नहीं इसके लिए इसमे ं उबालते वक्त थोड़ा सा सिरका डालें।
4- मुरझाई हुई सलाद की पत्तियों को काटकर पानी में डुबोएं और उसमें नींबू की कुछ बूदें डालकर कुछ देर े लिए रखें। पत्तियां ताजी हो जाएंगी।
5- कस्टर्ड को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पकाएं।
यह भी पढ़ें –इन टॉप-5 ईजी कुकिंग आइडियाज़ से आप भी बन जाएंगी किचन क्वीन
