आईएफबी नेपच्यून डिश वॉश

 

इनोवेटिव और स्टाइलिश लुक में डिजाइन किया गया यह डिशवॉशर इंडियन किचन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। डार्क सिल्वर बॉडी से बने इस डिश वॉशर में हाई टेक कंट्रोल पैनल दिया हुआ है। डिले, स्टार्ट, फोल्ड ऐबल वायर्स इन लोअर रैक, एलईडी इंडीकेटर, हाई एडजस्टेबल रैक, स्टीम ड्राइंग, वॉटर स्प्रे शॉवर और वाटर सॉफ्टनिंग डिवाइस इसके मुख्य फीचर्स और जैट वॉश मोड इसका खास फीचर है। 4 प्लेट सैटिंग कैपिसिटी के साथ 18 मिनट में यह बर्तनों को साफ कर देता है। ये बिजली बचत के मामले में भी अच्छा है।

कीमत : लगभग 3,500 रुपये।

उषा इंफिनिटी कुक हेलोजन

 

 

हेलोजन ओवन माइक्रोवेव का आधुनिक रूप है। यह एक मल्टी फंक्शन कुकिंग एह्रश्वलाइंस है। इसमें बार-बे-क्यू का भी ऑप्शन उपलब्ध है, जो कि आमतौर पर एयरफ्रायर में नहीं मिलेगा। ये लोगों के स्वास्थ्य के हिसाब से भी प्रभावशाली है क्योंकि इसमें बिना तेल या कम तेल में भी स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं। यह मल्टी फंक्शन और पोर्टेबल  एप्लाइंसेज  है। इसका कंवेंशन पैन इसकी मुख्य विशेषता है। यह एक डिजिटल एप्लाइंसेज है। हेलोजन क्यूब रेडिएशन इसका मुख्य फीचर है। आप इसमें बेक, रोस्ट, ग्रिल, बार-बे-क्यू, एयर फ्राई और एयर ड्राई कर सकते हैं। इसकी क्षमता 12 लीटर से 17 लीटर तक है।

कीमत : लगभग 9,995 रुपये।

कैरसिल 4 बर्नर

 

 

सिल्वर स्टेनलेस स्टील में बने 4 बर्नर गैस चूल्हा कैरिसिल की नई किचन रेंज है, जो आपके काम आसान बनाने के साथ किचन को लग्जरी लुक भी देता है। इसमें चूल्हे के अलावा गैस ओवन और गैस ग्रिल दिया हुआ है। ये मल्टी यूजेबिल है और लैप पॉवर, थर्मोसेट टॉप-बॉटम हिटिंग एलिमेंट, टरबो हीटिंग एलिमेंट, डिजिटल रिमाइंड, एडजस्टेबल फीड और टाइम फंक्शन इसके मुख्य फीचर हैं। ये एक स्टैंडिंग मॉडल है और एलपीजी सिलेंडर इसके बैक साइड पर लगता है। इसकी क्षमता 54 लीटर और साइज 60 सेमी है। इसकी साफ-सफाई भी आसान है।

कीमत : लगभग 52,990 रुपये।

सीमेंस बारबेक्यू ग्रिल

 

अगर आप खाने की शौकीन हैं तो अपने किचन में बारबेक्यू ग्रिल ला सकते हैं। 30 सेमी. चौड़ा यह लावा ग्रिल हाई क्वालिटी ग्लास सेरेमिक कवर और कूक टॉप डिजाइन किया गया है। स्टेनलेस स्टील में बने इस ग्रिल में 9 पॉवर लैवेल्स हैं। इसे पानी या लावा स्टोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें रिमूवेबल आयरन ग्रिल दिए गए हैं, जिसे आसानी से साफ किया जा सकता है। ऑयल ड्रेनिंग आउटलेट ऑपरेटेड वाया फिक्स्ड कंट्रोल इसका खास फीचर है। इसमें पॉवर ऑन इंडिकेटर लाइट और 100 सेमीमीटर का कनेक्टिंग केबल दिया हुआ है।
कीमत : लगभग 6,600 रुपये।

फिलिप्स एयर प्यूरिफएर 

 

फिलिप्स एयर प्यूरिफएर वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया, पॉल्यूशन, एलर्जी पैदा करने वाले तत्व और एलट्राफाइन पाॢटकल्स को दूर करने का काम करता है। प्रोफेशनल फिल्टरेशन सिस्टम इसका मुख्य फीचर है, जो नुकसानदेह गैसेज को भी सभी अनावश्यक तत्वों समेत फिल्टर करता है। इसमें 4 एलईडी इंडीकेटर, लाइट सेंसर, टाइमर और ऑटो मोड जैसे फीचर खास हैं। प्यूरिफएर हानिकारक तत्वों को फिल्टर कर स्वच्छ हवा प्रदान करता है। इसमें फैन स्पीड की 6 सेटिंग है। इसके अलावा इसमें चाइल्ड लॉक जैसा फीचर भी है, जो बच्चों द्वारा सेटिंग में छेडख़ानी करने पर ऑटो लॉक हो जाएगा। इसका स्मार्ट सेंसर यह भांप लेता है कि इनडोर एयर की क्वालिटी कैसी है और उसे कितना कंट्रोल करना है। इसमें 4 फिल्टर दिए गए हैं। ये 2 वर्ष की वारंटी के साथ उपलब्ध है।

कीमत : लगभग 39,790 रुपये।