डोसा इमली वे
सामग्री:
टमाटर-लहसुन की चटनी के लिए:
- 2 कटे बड़े टमाटर
- 2 बड़े चम्मच कटा लहसुन
- 2 बड़े चम्मच कटी हरी मिर्च
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 कप पानी
अन्य सामग्री:
- 1 कप डोसा बैटर
- 6 बड़े चम्मच मक्खन
- 6 बड़े चम्मच बारीक कटा प्याज
- 6 बड़े चम्मच पत्ता गोभी
- 6 बड़े चम्मच
- शिमलामिर्च 1 कप टमाटर
- 4 बड़े चम्मच टमाटर-लहसुन चटनी
- 4 बड़े चम्मच नारियल चटनी
- 1 कप मसाला
- 2 छोटे चम्मच मिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच गर्म मसाला
- नमक स्वादानुसार
- 4 टुकड़े चीज़
विधि:
- एक नॉन स्टिक तवे को गर्म कर लें।
- इस पर हल्का सा पानी छिड़कें और सिजल करने पर कपड़े से पोंछ दें।
- 1/4 हिस्सा बैटर तवे पर डालें और उसे गोल आकार में फैलाकर पतला सा डोसा बना लें।
- 1 बड़ा चम्मच मक्खन का इसके बीच में रखें और 1½ प्याज, 1½ बड़े चम्मच पत्ता गोभी, 1 ½ बड़ा चम्मच शिमलामिर्च और ½ कप टमाटर रखें।
- अच्छे से मिलाकर ढक दें और 2 मिनट के लिए पकने दें। उसके बाद 1 बड़ा चम्मच टमाटर -लहसुन की चटनी, 1 बड़ा चम्मच नारियल चटनी, 1/4 कप मसाला, ½ छोटा चम्मच मिर्च पाउडर और द छोटी चम्मच गर्म मसाला, नमक और ½ घिसा हुआ चीज़ भी डालें।
- पोटैटो मेशर की मदद से इसे मैश कर लें और फिर इस पर एक छोटा चम्मच मक्खन और बचा हुआ चीज़ डालें।
- अच्छे से मिलाकर 1 मिनट तक दुबारा पकने के लिए रख दें।
- इस स्टफिंग को पूरे डोसे पर अच्छे से फैला लें और इसको फोल्ड करके हल्का सा दबा दें ताकि एक फ्लैट रोल बन जाये और इसको 4 टुकड़ों में काट लें।
- इन टुकड़ों को एक प्लेट में रखकर नारियल चटनी, हरी चटनी और सांभर के साथ सर्व करें।
- इस तरह बाकी बचे बैटर से भी डोसा बना लें।
पाव भाजी

सामग्री:
मिर्च व लहसुन के पेस्ट के लिए:
- 1 1/4 से 1½ टुकड़े साबुत सूखी कश्मीरी लाल मिर्च
- 2 या 2½ लहसुन कटा हुआ
भाजी के लिए:
- ½ बड़ा चम्मच मक्खन
- 1/4 बड़ा चम्मच तेल
- 1/4 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
- 1/8 कप बारीक कटा प्याज़
- 1/8 कप बारीक कटी शिमलामिर्च
- 1/3 कप बारीक कटा टमाटर
- 1/3 बड़ा चम्मच पाव भाजी मसाला
- ½ छोटा चम्मच मिर्च का पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 1/8 कप उबले और हल्के कुटे मटर
- 1/3 कप उबले और मैश किये आलू
- ½ बड़ा चम्मच कटा धनिया
पाव के लिए:
- 2 पीस लाडी पाव
- 2 छोटे चम्मच मक्खन
- 1/4 छोटा चम्मच पाव भाजी मसाला।
सर्विंग के लिए:
- 1/4 कप बारीक कटा प्याज
- 1 नींबू का टुकड़ा
- 1 भुना पापड़
- 1 छोटा चम्मच मक्खन
गार्निश के लिए:
1 बड़ा चम्मच कटा धनिया
विधि: मिर्च-लहसुन के पेस्ट के लिए:
- आधे घंटे के लिए मिर्च को हल्के गर्म पानी में डालकर रख दें।
- मिर्च को निकालकर एक मिक्सी में लहसुन के साथ डालकर पीस लें और अलग रख दें।
भाजी के लिए:
- मक्खन और तेल को कड़ाही में गर्म करके उसमें जीरा दाल दें।
- जीरा चटकने के बाद इसमें मिर्च और लहसुन का पेस्ट डालकर 1-2 मिनट के लिए पकाएं।
- अब इसमें प्याज़ डालकर 2-3 मिनट के लिए भून लें।
- शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट के लिए भून लें।
- टमाटर डालकर 3-4 मिनट के लिए पका लें और मेशर की मदद से इसे अच्छे से मैश कर लें।
- नमक, पाव भाजी मसाला और मिर्ची पाउडर डालकर 2 मिनट के लिए और पकाएं।
- इसमें मटर व आलू डालकर अच्छे से मिक्स करें और 1/3 कप पानी का डालकर 1-2 मिनट के लिए पका लें।
- धनिया डालकर अच्छे से मिला लें।
पाव के लिए:
- पाव को बीच में से आधा आधा काट लें।
- एक बड़े तवे को गर्म करके उस पर 2 छोटे चम्मच मक्खन डालें और पाव को उसके ऊपर रख दें।
- हल्का भूरा और क्रिस्प होने पर इसे सेकें।
सर्विंग के लिए:
- थोड़ी सी भाजी, 2 पाव, 1/4 कप बारीक कटा प्याज़, नींबू का टुकड़ा और पापड़ प्लेट पर रखें।
- गर्म गर्म भाजी के ऊपर 1 छोटी चम्मच मक्खन और धनिया डालकर सर्व करें।
भेल पूरी

सामग्री:
- 4 कप मुरमुरा
- ½ कप बारीक कटा प्याज़
- ½ कप उबला
- छिला और कटा आलू
- 3/4 कप खजूर इमली की चटनी
- ½ कप हरी चटनी
- बड़े चम्मच लहसुन की चटनी
- 1/4 कप कटा धनिया
- 1½ छोटा चम्मच चाट मसाला
- नमक स्वादानुसार
- ½ छोटी चम्मच नींबू का रस
- 1 कप सेव
- ½ कप टूटी पापड़ी
गार्निश के लिए:
- टूटी पापड़ी
- बारीक कटा कच्चा आम
- बारीक कटा धनिया
विधि:
- सभी सामग्रियों को एक बाउल में डालें और अच्छे से मिला लें।
- इस मिश्रण को 4 अलग-अलग भागों में बांटकर उसे पापड़ी, कच्चे आम, धनिये, नींबू , सेव और मसाला दाल से गार्निश करें।
- तुरंत सर्व करें।
पालक पत्ता चाट

सामग्री:
- 16 से 20 पालक के पत्ते
- 1½ कप ग्राम आटा
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 चम्मच हल्दी
- 1½ छोटा चम्मच लाल मिर्च
- ½ छोटी चम्मच अजवाइन
- 1 कप दही, तलने के लिए तेल
- 1 उबला छिला और कटा आलू
- 3 बारीक कटे प्याज
- 4 बड़े चम्मच खजूर इमली की चटनी
- 4 बड़े चम्मच हरी चटनी
- 2 छोटे चम्मच जीरा पाउडर
- काला नमक स्वादानुसार
- ½ कप सेव।
विधि:
- एक बाउल में चने का आटा (ग्राम फ्लोर) लें।
- इसमें नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और अजवाइन डालें और अच्छी मात्रा में पानी डालें जिससे इसका पतला सा बैटर बन जाये।
- इस बैटर को कुछ देर छोड़ दें।
- मध्य्म साइज के पालक के पत्ते चुनें।
- दही को मुस्लिन के कपड़े में बांधकर टांग दें जिससे उसका पानी निकल सके।
- इस दही को एक बाउल में डालें और पीसी चीनी डालकर अच्छे से मिला लें।
- एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
- पालक के पत्तों को बैटर में डालकर उसे भूरा होने तक फ्राई करें।
- फ्राई हो जाने के बाद इसे किसी सोखने वाले कागज पर निकाल लें।
- सर्व करने के लिए इसके 2 या 3 हिस्से करें।
- इन पकोड़ों के ऊपर टमाटर और प्याज डालकर 1 चम्मच दही डालें।
- उसके ऊपर खजूर और इमली की चटनी डालें।
- ऊपर लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक और सफेद नमक छिड़कें।
- इसको अच्छे से सेव से ढक दें।
- पकोड़े को 2-3 हिस्सों में काटकर इसके ऊपर रखकर तुरंत सर्व करें।
ये भी पढ़ें-
मॉनसून में बनाएं ये टेस्टी चटपटी रेसिपीज़
अब चाय से भी बना सकती हैं ये डिफरेंट रेसिपीज़
ट्राई करें दिल्ली के दही बड़े और राजस्थान की बेडमी पूरी रेसिपी
