सर्व- 4 तैयारी में समय- 10 मिनट बनने में समय- 20 मिनट
सामग्री-
- शहद 1/2 कप,
- नेस्ले मिल्कमेड पार्टली स्किम्ड स्वीटेंड कंडेस्ड मिल्क 1/2 कप, अंडे 2,
- क्रीम गाढ़ी 2.1/2 कप,
- वनीला एसेंस 2 छोटी चम्मच।
विधि-
- अंडे और क्रीम मिलाकर फेंटे।
- गर्म पानी के उपर रखकर 5-6 मिनट तक फेंटे।
- क्रीम गाढ़ी होने तक फेंटे और उसमें शहद व वनीला एसेंस मिलाएं क्रीम व अंडे के मिश्रण में नेस्ले मिल्कमेड डालें व जमने के लिए फ्रिज में रख दें।
- जमने पर छोटे ग्लास में डालकर चॉकलेट व स्ट्रॉबेरी सॉस के साथ सर्व करें।
