सामग्री 
कोकोनट व्हीप्ड क्रीम –
नारियल तेल –
केले –
नमक –
गेहूं का आटा –
बेकिंग पाउडर –
फ्रेश ब्लूबेरी –
दालचीनी पाउडर –
आलमंड मिल्क –
कैरामेल –
 
ब्लूबेरी कैरामेल वोहफल बनाने की विधि 
  • वोहफल पैन में हल्का सा कोकोनट आयल लगाएं , उसके बाद वोहफल बैटर को उसमें डालें और दोनों तरफ से वोहफल  को फ्लिप करे। 
  • सबसे पहले मध्यम हीट पर वोहफल पैन को  प्रीहीट करें।
  • अब एक बड़ा और गहरा बाउल लीजिए और उसमें सब सामग्री को अच्छे से मिला ले, एक प्लेन व सॉफ्ट बैटर बनाएं। 
  • अब वोहफल प्लेट में डालें और उसके ऊपर कोकोनट व्हीप्ड  क्रीम,कैरामेल डालकर परोसे।