सर्व-2   तैयारी में समय-5 मिनट   बनने का समय 7 मिनट

सामग्रीः

  1. ब्रेड 2 पीस
  2. 1 गाजर, खीरा
  3. 1 पकैट जेम्स,
  4. 2 ऑलिव।

विधिः

  • ब्रेड को गोल कटोरी से काट लें।
  • गाजर को कद्दूकस कर दें।
  • खीरे के छिलके निकाल लें।
  • अब ऑखों की जगह जेम्स लगाएं।
  • मुंह की जगह गाजर काटकर लगाएं।
  • डॉल की माला के लिए जेम्स का इस्तेमाल करें।
  • बालों की जगह कद्दूकस किया हुआ गाजर लगा दें।
  • डॉल की डे्रस बनाने के लिए खीरे के छिलके पतले‘-पतले काटकर लगाएं।