सामग्री-
- अंडे की सफेदी 4 अंडे,
- कतरा नारियल 250 ग्रा.,
- बूरा चीनी 300 ग्रा.,
- नींबू का रस कुछ बूंदे,
- वनीला एसेंस 1/2 छोटा चम्मच
विधि
- अंडे की सफेदी, चीनी व नींबू का रस 35-40 मिनट तक फेंटें।
- इसमें नारियल डालें। फिर बटर पेपर लगी ट्रे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चम्मच से मिश्रण डालें।
- 20-25 मिनट तक 150 पर बेक करें।
ये भी ट्राय करें-
ओबामा को ‘बोटी कबाब कोरमा पेश करना पसंद करूंगी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
