Baggy Jeans: दीपिका हों या अलिया…सभी की जींस में आपको एक खासियत नजर आएगी। ये खासियत हैइसका बैगी होना। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं आम लड़कियां भी बैगी जींस की दीवानी हो चुकी हैं। लेकिन अभी भी कुछ लोग इस पैटर्न को अपनाने में घबराती हैं। क्योंकि ये ढीली होती है इसलिए दुबली लड़कियों को भी लगता है कि वो इसमें मोटी लगेंगी। लेकिन इस जींस को अगर कुछ टिप्स के साथ पहना जाए तो ये हर किसी पर अच्छी लगेगी ही। अब इस जींस का फैशन क्योंकि तेजी से ट्रेंड कर रहा है तो आपको इसे आजमाना तो जरूर ही चाहिए। कैसे आजमाएं कि बैगी जींस में आप लगें बेस्ट जान लीजिए-
बैगी जींस पर जींस-
जी हां,डेनिम पर डेनिम का लुक बैगी जींस पर भी खूब फबता है। बेहतरीन लुक के लिए डार्क ब्लू कलर की डेनिम जैकेट के साथ रिप्ड जींस पहनी जा सकती है। इसके साथ अंदर शॉर्ट शर्ट पहनें तो आपको बिलकुल हटकर लुक मिल जाएगा। बैगी जींस के साथ कैजुएल लुक मिलता है तो जैकेट पहनते ही आपके इस लुक को थोड़ा सा फॉर्मल लुक भी मिल जाता है। हाल ही में इस जींस को अपनी वार्डरोब में शामिल किया है तो इस तरह से इसे पहनना आपको सही लगेगा।
ग्रे बैगी जींस के साथ-
आपका लुक ग्रे बैगी जींस के साथ भी पर्फेक्ट आएगा। जींस खरीदते हुए इस कलर की एक बैगी जींस जरूर लें। अब इस जींस में हाई राइज या वाइड लेग जैसे पैटर्न चुनें। इसको कई और कपड़ों के साथ मैच कर दीजिए। जैसे बॉक्सी व्हाइट टी शर्ट और साथ में काले रंग का कॉटन ब्लेजर। जाड़ा हो तो इस जैकेट को गरम फेब्रिक पर लिया जा सकता है। ये एक कैजुअल कूल लुक है जो आपको कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होने देगा।
मीडियम वॉश से बनेगी बात-
मीडियम वॉश बैगी जींस आपके बहुत काम आने वाली है। ये जींस लगभग हर लुक और कलर के साथ मैच कर जाती है। कुल मिलाकर आपको इस जींस के साथ बेहद वर्सेटाइल लुक मिल जाएगा। इस पर आप पार्टी वियरिंग शर्ट पहनिए या फिर बिलकुल मस्ती के मूड के साथ ब्राइट कलर की टीशर्ट आप अच्छी लगेंगी ही।
बैगी जींस ही हो स्टेटमेंट पीस-
बैगी जींस के साथ एक लुक और काम करता है कि इस जींस को ही स्टेटमेंट पीस बना दें। मतलब पूरा लुक ऐसा रखें जिसमें जींस स्टेटमेंट पीस बन जाए। इसके लिए आप इस जींस के साथ प्लेन टीशर्ट पहनें। ये ब्लैक होगी तो और अच्छा रहेगा। अब साथ में ज्वेलरी भी गोल्ड में पहनें वो भी बहुत छोटी-छोटी। ये ज्वेलरी लुक को कवर नहीं करेगी बस लुक को पर्फेक्ट बनाएगी। इसके साथ आपका पूरा लुक बैगी जींस के इर्द-गिर्द ही घूमेगा क्योंकि ये जींस लुक के लिए स्टेटमेंट पीस बन चुकी होगी। इसलिए किसी भी दूसरे आर्टिक्ल को इसके लुक पर हावी न होने दीजिए
अगर पहननी हो ऑफिस में-
बैगी जींस भले ही कैजुअल लगती हो लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि इसे ऑफिस वाले मौकों पर पहना ही नहीं जा सकता है। इसके लिए फुट वियर बदल लीजिए। सैंडिल पहनें लेकिन कम हील वाली या फिर स्ट्रेप वाली। इस तरह की सैंडिल ऑफिस वियर के साथ अच्छे लगते हैं,आप बैगी जींस के साथ भी यही सैंडिल पहन लीजिए। आपको पूरा न सही लेकिन ब्लेजर वगैरह को लुक में शामिल करके आपको ऑफिस लुक मिल ही जाएगा।
हाईवेस्टेड बैगी जींसहो तो-
बैगी जींस आपने खरीद तो ली है लेकिन आपने इसकाहाईवेस्टेडअवतार खरीदा है तो इसको भी थोड़ा अलग तरह से स्टाइल करना होगा। ताकि जींस का ये स्टाइल भी आप पर खूब फबे। इसके लिए आपको एक अच्छी सी बेल्ट और हील वालीसैंडिल को अपने लुक का हिस्सा बनाना ही होगा। इसके साथ बिलकुल आरामदायक टी शर्ट पहन लीजिए बस हो गया।हाईवेस्टेड बैगी जींसको स्टाइल करने का ये सबसे बेहतरीन फॉर्मूला है। इसके बिना आप अच्छी तो लगेंगी लेकिन आपको 10 में 10 नंबर बिलकुल नहीं मिलेंगे।
अगर हाइट है कम तो-
अगर आपकी हाइट कम है तो येबैगी जींसआप पर उतनी नहीं फबेगी जितनी ये लंबी लड़कियों पर अच्छी लगती है। इसलिए अगर आपकी हाइट ठीक ठाक है तो आप इस जींस को बिना किसी चिंता के पहन सकती हैं। और इस हाइट के साथ आप ओवरसाइज टी शर्ट पहन लीजिए। इसके ऊपर ओवरसाइज्ड जैकेट भी पहनी जा सकती है। आपका लुकबैगी जींस के साथ पर्फेक्ट आएगा आपको भी अपना यी लुक अच्छा लगेगा। फैशन के नए ट्रेंड आजमाने से घबराने की बजाए एक बार ऐसा करके देखिए आपको जरूर अच्छा लगेगा।
हैवी बॉडी पर नहीं-
बैगी जींसहैवी बॉडी पर बिलकुल अच्छे नहीं लगती है इसलिए अगर आपका वजन भारी है तो इस जींस को अपने स्टाइल में बिलकुल शामिल न करें। क्योंकि ऐसा करके आप पहले से भी ज्यादा भारी लगेंगी। आप दूसरों की देखादेखिबैगी जींस को ना पहनें क्योंकि हर चीज हर इंसान पर अच्छी नहीं लगती है।
फैशन संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा?अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें।प्रतिक्रियाओं के साथ ही फैशन से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई–मेल करें– editor@grehlakshmi.com
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड हसीनाओं के घर ऐसे कि नजर ना हटे