celebrity summer looks

Summer Outfit : गर्मियों के मौसम में लोग सबसे ज्यादा आरामदायक और कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं क्योंकि गर्मियों की चिलचिलाती धूप में अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो आप ज्यादा भारी कपड़े नहीं पहन सकते। ये असहज महसूस करवाते हैं। इतना ही नहीं भारी और टाइट कपड़ो में गर्मी भी काफी ज्यादा लगती है। इस वजह से लोग हलके, लूस और स्टाइलिश कपड़ों की तलाश में रहते हैं जो समर को परफेक्ट बना दे।

अगर आप भी समर में स्टाइलिश लुक पाना चाहती है लेकिन आउटफिट समझ नहीं आ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे कंफर्टेबल आउटफिट्स बताने जा रहे हैं जो ट्रेंडी होने के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस द्वारा भी स्टाइल किए गए है। आप एक्ट्रेसेस के लुक को देख कर उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। घर हो या वेकेशन आप इन ट्रेंडी आउटफिट्स को कभी भी कैसे भी ट्राय कर सकती है ये आपके समर को परफेक्ट बना देंगे। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेसेस के समर ट्रेंडी लुक्स –

इन एक्ट्रेसेस के समर आउटफिट्स से ले इंस्पिरेशन

निया शर्मा का स्टाइलिश क्रॉप टॉप लुक

टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वह आए दिन फैंस के साथ अपने स्टाइलिश लुक्स की तस्वीरें शेयर करती रहती है। वहीं एक्ट्रेस के आउटफिट का कलेक्शन फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आता है। आप ही एक्ट्रेस के समर आउटफिट कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

हाल ही में निया शर्मा ने व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में स्टाइलिश लुक की तस्वीरें शेयर की है जो समर के लिए परफेक्ट और ट्रेंडी है। आप भी एक्ट्रेस की तरह इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये लुक आप किसी भी पार्टी या वैकेशन के लिए कैरी कर सकती हैं। यह एकदम परफेक्ट लुक साबित होगा।

दिव्यंका त्रिपाठी का कफ्तान लुक

टेलीविजन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी फैंस के साथ अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स की तस्वीरें शेयर कर उन्हें इंस्पायर करती रहती हैं। एक्ट्रेस का समर ट्रेंडी आउटफिट कलेक्शन एकदम परफेक्ट है। आप भी उनके कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

आप कुछ हल्का और कंफर्टेबल ट्राई करना चाहती है तो दिव्यंका त्रिपाठी की तरह कप्तान ड्रेस पहन सकती है। यह ड्रेस इन दिनों ट्रेंड में चल रही है। इसमें आप काफी ग्लैमरस दिख सकती हैं। यह हल्का और स्टाइलिश होता है जो दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है। इस आउटफिट को आप किसी भी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। यह एकदम परफेक्ट लुक देगा।

तेजस्वी प्रकाश का कॉम्फी लुक

डेनिम भी कर सकती ट्राय। डेनिम का इन दिनों सबसे ज्यादा चलन है। लोग सबसे ज्यादा लूज डेनिम जींस के साथ क्रॉप टॉप पहनना पसंद कर रहे हैं। आप भी गर्मी में एक्ट्रेस तेजस्वी की तरह इस स्टाइलिश लुक को ट्राय कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगने के साथ-साथ स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखेंगी। यह लुक सबसे इजी है।

tejassvi prakash

आप इसे किसी भी डेनिम जींस और किसी भी क्रॉप टॉप के साथ ट्राय कर सकती हैं। तेजस्वी ने स्लीवलैस टॉप के साथ डेनिम और हाई हील कैरी की हुई है। उन्होंने साथ में डेनिम जैकेट भी कैरी किया हुआ है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी उनकी तरह इस लुक को ट्राय कर सकती हैं। यह समर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...