Homemade Headband: मार्केट में इन दिनों अलग-अलग डिजाइन के हेडबैंड्स का फैशन बढ़ गया है. लड़कियां अलग-अलग आउटफिट और अलग-अलग मौके के हिसाब से इन हेडबैंड्स का उपयोग करती हैं. इन्हें काफी आसानी से कैरी किया जा सकता है और बालों को संभालने में भी इनसे बहुत मदद मिलती है. हेडबैंड्स ऐसी चीज है जो कम उम्र की लड़कियां हो या महिलाएं सभी के काम आता है. पार्लर में भी जब क्लीनअप या फेशियल किया जाता है तो इनका उपयोग बालों को बांधने के लिए होता है. मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन के हेडबैंड्स आपको आसानी से मिल जाएंगे. लेकिन आप चाहे तो इन्हें बहुत ही आसान तरीके से घर पर भी बना सकती हैं. अगर आपके पास क्रिएटिविटी है तो आप डेली यूज़ ही नहीं बल्कि पार्टी के लिए भी हेडबैंड्स घर पर ही तैयार कर सकती है.
आज हम आपको घर पर ही है हेडबैंड्स तैयार करने के कुछ तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने लिए किसी भी तरह का हेडबैंड तैयार कर सकती है.
बिना सिलाई के ऐसे बनाएं हेडबैंड्स
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सिलाई करना नहीं आता है तो यह ट्रिक उनके काम की है. इस तरह से बिना सिलाई के हेडबैंड तैयार किया जा सकता है. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.
सामान

सबसे पहले आप अपने पसंद का फैब्रिक चुन ले जो लगभग 30 सेंटीमीटर हो इसी के साथ आपको एक कैंची की जरूरत होगी.
बिना सिलाई का जो हेडबैंड हम बनाने जा रहे हैं उसे नाॅट हेडबैंड कहा जाता है. सबसे पहले अपनी पसंद के फैब्रिक को अच्छी तरह से नाप कर कट कर लें. इसके बाद बालों को बांधने के लिए इस बैंड को नीचे की ओर से ऊपर की तरफ लाकर नाॅट लगा दें. बस इस आसान स्टेप के बाद आपका हेडबैंड बनकर तैयार है. कॉटन या फिर सिल्क के फैब्रिक से इस तरह का हेडबैंड आसानी से बनाया जा सकता है.
स्टोन हेडबैंड्स

आपको किसी पार्टी या फिर त्यौहार के लिए हेडबैंड बनाना है तो आप खूबसूरत बीड्स या फिर स्टोन की मदद से हेडबैंड बना सकती हैं. आउटफिट के रंग के हिसाब से भी हेडबैंड का कलर चुना जा सकता है. अगर आप गाउन के साथ इस तरह का स्टोन से बना हेडबैंड लगाएंगी तो यह टियारा की तरह लगेगा. आप इसे अपने पुराने हेडबैंड की मदद से भी बना सकती हैं.
सामान
इस तरह की हेडबैंड बनाने के लिए आपको 10 से 15 स्टोन या फिर बीड्स की आवश्यकता होगी. एक हॉट ग्लू जिनसे बीड्स को चिपकाया जाएगा साथ ही पुराना हेडबैंड जिस पर आप यह स्टोन वर्क करने वाली है.
इस तरह का हेडबैंड तैयार करने में आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. बस अपने पुराने हेडबैंड के ऊपर हॉट ग्लू को लगा दें और फिर अपने चुने हुए स्टोन और बीड्स एक-एक कर इस पर चिपका दें. इसे कुछ देर के लिए सूखने के लिए रख दें जब यह सूख जाएगा तो आपके पास फंक्शन या पार्टी में पहनने के लिए खूबसूरत सा स्टोन हेडबैंड तैयार होगा.
इलास्टिक हेडबैंड

इलास्टिक हेडबैंड देखने में तो खूबसूरत लगते ही हैं साथ ही इसकी खासियत यह है कि यह हर किसी को फिट बैठ जाते हैं. इन दिनों मार्केट में इसका काफी चलन है इसे भी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.
सामान
इस तरह का हेडबैंड तैयार करने के लिए आपको 25 सेंटीमीटर फैब्रिक और 15 सेंटीमीटर इलास्टिक की जरूरत पड़ेगी. इसी के साथ एक कैंची, सुई और धागे की आवश्यकता होगी.
इसे बनाने के लिए अपने मनपसंद फैब्रिक को शेप में कट कर लें. अब फैब्रिक के टुकड़े को उल्टी तरफ रखकर फोल्ड कर दे. सुई की मदद से दोनों टुकड़ों को आपस में जोड़ दें. सेफ्टीपिन की मदद से कट किए गए टुकड़ों में इलास्टिक डाल दें पर आखिर में दोनों टुकड़ों को सुई की मदद से सिल दें. इस तरह से आसानी से आपका इलास्टिक हेडबैंड बनकर तैयार हो जाएगा.
स्पोर्ट्स हेडबैंड

इस तरह के हेडबैंड का इस्तेमाल खेलते समय या फिर जिम में एक्सरसाइज करते वक्त किया जाता है. इससे आपके बाल पीछे रहते हैं और कुछ भी करने में परेशानी नहीं होती है. पुरानी टी-शर्ट की मदद से इस तरह का हेडबैंड आसानी से बनाया जा सकता है.
सामान
स्पोर्ट्स हेडबैंड बनाने के लिए आपको अपनी एक पुरानी टीशर्ट, कैंची और सुई धागे की जरूरत पड़ेगी.
इस हेडबैंड को बनाने के लिए फैब्रिक को अच्छे से कट कर लें. इसे अपने सिर के नाप से तैयार करें. इसके बाद सुई धागे की मदद से बैंड के नीचे के हिस्से को सिल दें. इस ट्रिक से आप आसानी से स्पोर्ट्स हेडबैंड बना सकते हैं.
कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप तरह-तरह के हेडबैंड्स अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी क्रिएटिविटी घर पर आजमाना चाहती हैं और खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो हेडबैंड घर पर ही तैयार कर लें.
