Saree with Kurti
Saree with Kurti

Saree With Kurti: साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए उसे स्टाइल करना कई बार थोड़ा मुश्किल हो सकता है। बार-बार एक ही तरह से साड़ी को ब्लाउज के साथ पहनते-पहनते लुक उबाऊ लगने लगता है। अगर आप भी रोज़ साड़ी पहनती हैं और अब किसी खास फंक्शन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इस बार ब्लाउज की जगह कुर्ती के साथ साड़ी को स्टाइल करें। जी हां, आप सोच रही होंगी कि साड़ी के साथ कुर्ती पहनने पर कैसा लगेगा, लेकिन यकीन मानिए यह स्टाइल टिप आपके लुक को बेहद खास बना सकती है। साड़ी और कुर्ती का कॉम्बिनेशन अगर सही तरीके से स्टाइल किया जाए, तो यह लुक एकदम परफेक्ट लग सकता है। तो आइए जानते हैं कि आप इस लुक को कैसे क्रिएट कर सकती हैं।

Saree with Kurti
Kurti image source – meesho

जब हम साड़ी के साथ कुर्ती पहनते हैं, तो उसकी लंबाई और डिजाइन काफी ज्यादा मायने रखती है। आप ऐसी कुर्ती चुने, जो आपके घुटने से थोड़ी ऊपर होनी चाहिए, क्योंकि लंबी कुर्ती आपकी साड़ी के लुक को छुपा सकती है। इसके अलावा कुर्ती का फिट न ज्यादा टाइट होना चाहिए ना ज्यादा ढीला होना चाहिए। वहीं, आप कुर्ती के नेकलाइन के अलग-अलग डिजाइन भी चुन सकती है, ताकि वह आपकी साड़ी के साथ एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने में मदद करें। बेहतर होगा कि आप वी नेक या फिर कॉलर नेक वाली कुर्तियां खरीदें।

कुर्ती के साथ हल्की और फ्लूइड फैब्रिक वाली साड़ी पहनना सबसे अच्छा रहता है। कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट या लिनन की साड़ी इस लुक में बहुत बढ़िया लगती है। अगर आपकी कुर्ती सिंपल है, तो आप प्रिंटेड या बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपने थोड़ी सी हैवी डिजाइन वाली कुर्तियां खरीद ली है, तो कोशिश करें कि आपकी साड़ी का डिजाइन बिल्कुल मिनिमल होना चाहिए, ताकि एक अच्छा बैलेंस क्रिएट हो सके। अगर आप दोनों आउटफिट बिल्कुल भारी भरकम डिजाइन वाले रखेंगी, तो लुक बिगाड़ सकता है।

  • आप सबसे पहले पेटीकोट पहनें। फिर ऊपर से अपनी कुर्ती डाल लें।
  • इसके बाद आप पहले साड़ी को एक बार कमर के चारों ओर लपेटें और प्लीट्स बनाकर कुर्ती के ऊपर ही सामने टक करें।
  • फिर पल्ला को पीछे के बजाय आगे लेकर आए, जिसे ओपन पल्ला भी कहते हैं। ये पल्ला कुर्ती के साथ ज्यादा अच्छा लगता है।
  • आप चाहें तो कमर पर चौड़ा बेल्ट भी पहन सकती हैं, ताकि साड़ी और कुर्ती दोनों को एक साथ अच्छे से होल्ड किया जा सके।
Accesories
Accesories : Image Source – meesho

इस लुक को पूरा करने के लिए सही एक्सेसरीज़ बहुत ज़रूरी हैं। आप झुमके, ऑक्सिडाइज़्ड चोकर या लॉन्ग चोकर नेकपीस पहन सकती हैं। इस आउटफिट के साथ पैरों में जूती, कोल्हापुरी चप्पल या ब्लॉक हील्स खूब फबेगी। बालों में लो बन, पोनीटेल या खुले बाल भी इस स्टाइल के साथ अच्छे लगते हैं।

कुर्ती के साथ साड़ी का यह स्टाइल तब बहुत अच्छा लगता है जब आप किसी कॉलेज फेस्ट, ऑफिस के ट्रेडिशनल डे, हल्दी-मेहंदी फंक्शन या किसी छोटी फैमिली फंक्शन में जाने वाली हों। यह एक ट्रेडिशनल फ्यूजन लुक है, जो आपके हर इवेंट के लिए काफी ज्यादा कूल लग सकता है, लेकिन इसे स्टाइल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसे पहनने के बाद आपके चेहरे पर एक कॉन्फिडेंस नजर आना चाहिए, तभी यह लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लग सकता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...