Kaftaan Dress Looks
Kaftaan Dress Looks

Summary:कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है कफ्तान ड्रेस, एक्ट्रेसेस से ले इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच इन दिनों कफ्तान ड्रेस का ट्रेंड खूब चल रहा है। ये ड्रेस आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश और सिंपल लुक भी देती है। अगर आप भी कुछ नया और कंफर्टेबल ट्राई करना चाहती हैं, तो कफ्तान लुक्स से इंस्पिरेशन लें।

Kaftaan Dress Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हमेशा कोई न कोई नया फैशन ट्रेंड शुरू करती हैं, जिससे इंस्पिरेशन लेकर महिलाएं भी उन ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद करती हैं। हाल ही में कफ्तान स्टाइल ड्रेस का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है, जिसमें कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को स्टाइलिश लुक में देखा गया है। कफ्तान ड्रेस न सिर्फ बेहद आरामदायक होती है, बल्कि ये एक सिंपल लुक भी देती है। अगर आप भी किसी फंक्शन या घर पर एक स्टाइलिश आउटफिट चाहती हैं, तो कफ्तान ड्रेस जरूर ट्राई करें। चलिए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ डैशिंग कफ्तान लुक्स।

हिना खान ने नेवी ब्लू कलर की स्कैल्प बॉर्डर वाली कफ्तान ड्रेस पहनी है, जिसमें आगे की तरफ फ्रंट स्लिट डिजाइन दिया गया है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने धोती स्टाइल पैंट कैरी की है, जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रही है। कफ्तान के नेकलाइन एरिया को खूबसूरत जरी कढ़ाई से सजाया गया है, जो लुक को और भी परफेक्ट बना रहा है। हिना ने खुले बालों, मिनिमल मेकअप और डैंगलर इयररिंग्स के साथ अपने लुक को स्टाइल किया है।

ऑरेंज कलर की ब्लिंगी स्टाइल कफ्तान ड्रेस में नेहा धूपिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ड्रेस पर गोल्डन ज़री की लाइनिंग दी गई है, जो लुक को और भी परफेक्ट बना रही है। इस आउटफिट के साथ नेहा ने मिनिमल मेकअप किया है और बालों को साइड पार्टिंग के साथ खुले छोड़ा है। गले में पर्ल स्टडेड नेकलेस और कानों में झुमके ने उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया है।

इस फोटो में करीना कपूर ने पिंक कलर की कफ्तान स्टाइल ड्रेस कैरी की है, जिसे चाहें तो कुर्ती की तरह भी स्टाइल किया जा सकता है। उनके आउटफिट में ज़री एंब्रॉयडरी की बारीक डिटेलिंग दी गई है, साथ ही किनारों पर गोल्डन एंब्रॉयडरी बॉर्डर इसे और भी रिच लुक दे रहा है। न्यूड लिप्स और स्मोकी आई मेकअप के साथ उनका लुक बेहद ग्रेसफुल लग रहा है। खुले बालों और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ उन्होंने अपना ओवरऑल लुक पूरी तरह से कम्प्लीट किया है।

हुमा कुरैशी ने ग्रीन कलर की सिल्क डिजाइनर कफ्तान ड्रेस पहनी है, जिसके फ्रंट एरिया को खूबसूरत एंब्रॉयडरी से सजाया गया है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स कैरी किए हैं। वेवी हेयरस्टाइल और प्यारी सी मुस्कान के साथ एक्ट्रेस का यह लुक किसी का भी दिल जीत सकता है।

अगर आप पूजा के लिए कफ्तान ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी की तरह नियॉन कलर की कफ्तान स्टाइल ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस की स्लीव्स पर फ्लोरल डिजाइन है और नेकलाइन एरिया को खूबसूरत एंब्रॉयडरी से सजाया गया है। शिल्पा का यह लुक भले ही सिंपल हो, लेकिन हर मौके के लिए परफेक्ट है। खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को बेहद खूबसूरती से कम्प्लीट किया है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...