इस करवा चौथ पर सजें बॉलीवुड डीवा स्टाइल में, ये अंदाज बना देगा पति को दीवाना: Karwa Chauth 2024 Style
Karwa Chauth 2024 Style

Overview:

करवा चौथ सिर्फ एक पर्व नहीं है। यह मौका है आपके और आपके पति के बीच के यादगार पलों को फिर से जीने का। अगर आप भी इस करवा चौथ पर चांद की तरह खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो आपको अपने आउटफिट पर खास ध्यान देना होगा।

Karwa Chauth 2024 Style: करवा चौथ का पावन पर्व 20 अक्टूबर, 2024 को है। हर सुहागिन महिला इस दिन की खास तैयारियों में जुटी है। अगर आप भी इस करवा चौथ पर चांद की तरह खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो आपको अपने आउटफिट पर खास ध्यान देना होगा। अच्छी बात ये है कि सोशल मीडिया के इस दौर में आप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के डिजाइनर आउटफिट्स से प्रेरित कपड़े खुद भी डिजाइन करवा सकती हैं। साथ ही लेटेस्ट ट्रेंड का भी पता लगा सकती हैं। अगर आप भी इस करवा चौथ पर कुछ गॉर्जियस, स्टाइलिश और ट्रेंडिंग आउटफिट पहनना चाहती हैं तो इसमें हम कर सकते हैं आपकी मदद। चलिए जानते हैं क्या चल रहा है इन दिनों ट्रेंड में।

करवा चौथ सिर्फ एक पर्व नहीं है। यह मौका है आपके और आपके पति के बीच के यादगार पलों को फिर से जीने का। अगर इस करवा चौथ पर आप भी ऐसे तैयार होना चाहती हैं कि आपके पति को एक बार फिर से आप पर क्रश आ जाए तो आप नेशनल क्रश बन चुकी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले रेड ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने बेज कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी ​पहनी है। इस साड़ी में ढेर सारे रंगों का खूबसूरत कॉम्बिनेशन भी नजर आ रहा है। ऐसी साड़ी आपको ग्लैमरस के साथ ही ग्रेसफुल लुक भी देगी। साथ में आप कुंदन ज्वेलरी वियर करें। हेयर बन, लाइट मेकअप से लुक को कंप्लीट करें।

तीज त्योहारों पर घरचोला साड़ी का अपना महत्व होता है। राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में तो इसे पहनना शुभ माना जाता है। इस करवा चौथ पर अगर आप भी ट्रेडिशनल अवतार में नजर आना चाहती हैं तो सोनम कपूर की तरह आप भी मैरून या फिर रेड कलर की घरचोला साड़ी वियर कर सकती हैं। खास बात यह है कि ये साड़ियां कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती हैं। ये हमेशा फैशन में रहती हैं। हैवी ज्वेलरी, लाइट मेकअप और अपनी पसंद की हेयरस्टाइल से आप अपने लुक को पूरा करें।  

अगर आप करवा चौथ पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो हैवी लुक भी दे और कंफर्टेबल भी हो तो करीना कपूर के इस रेड सूट से इंस्पायर सूट वियर कर सकती हैं। सूट के बॉटम पर हुआ हैवी वर्क इसे ग्रेसफुल बना रहा है। साथ में लिया गया बांधनी दुपट्टा इसे और भी खूबसूरती दे रहा है। इसके साथ आप भी करीना की तरह हैवी बड़ी चांद बालियां वियर करें। लाइट मेकअप, माथे पर लाल बिंदी, स्मोकी आईज से अपने लुक को कंप्लीट करें। इस प्रकार का ब्राइट रेड कलर सूट आपको करवा चौथ वाली पूरी वाइब देगा। आप इसे अपने अनुसार आसानी से डिजाइन करवा सकती हैं।

बनारसी लहंगा इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इसका कारण ये है कि यह आपको बहुत ही हैवी लुक देते हैं। आप भी एक्ट्रेस सारा अली की तरह मल्टी कलर बनारसी लहंगा इस करवा चौथ पर वियर कर सकती हैं। पीच मेकअप, कॉन्ट्रास्ट ज्वेलरी और लाल बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

करवा चौथ पर रेड के बाद जो कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, वो है येलो या गोल्डन। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की तरह गोल्डन कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी वियर कर सकती हैं। इन दिनों गोल्डन कलर की साड़ियां काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसमें आपको कई कलर और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। हैवी झुमकों, मेकअप और लाल बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट करें।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...