K Letter Mehndi Design

K अक्षर के क्यूट मेहंदी डिज़ाइन

अगर आपको अपने हाथों पर K अक्षर से बनने वाले मेहंदी डिज़ाइन बनवाने हैं, तो आप कुछ खास डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवा सकते हैं।

K Letter Mehndi Design : मेहंदी का हर डिज़ाइन प्यार और खूबसूरती से सजा हुआ होता है। कई लोग अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर काफी खुश होते हैं। ऐसे लोग मेहंदी लगाने के लिए किसी अवसर की तलाश नहीं करते हैं। उन्हें बस मेहंदी दिख जाए, तो वह अपने हाथों पर उसे खूबसूरती से सजाने लग जाते हैं। वैसे तो मेहंदी के कई अलग-अलग तरह के डिज़ाइन होते हैं, लेकिन अल्फाबेट से बनने वाले डिज़ाइन को कभी भी किसी भी मौके पर सजा सकते हैं। खासतौर पर अपने प्यार को इजहार करने के लिए अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन का काफी चलन बढ़ गया है। आज हम आपको  K अक्षर से बनने वाले कुछ खास मेहंदी डिज़ाइन्स बताएंगे। आइए जानते हैं इन डिज़ाइन के बारे में-

किंग स्टाइल

K लेटर से बनने वाला यह किंग स्टाइल का मेहंदी डिज़ाइन काफी खास नजर आ रहा है। अगर आपको K को थोड़ा सा स्टाइलिश बनाकर उसपर ताज का डिज़ाइन बनाते हैं, तो इससे मेहंदी का डिज़ाइन काफी खास नजर आता है। इसे डिज़ाइन को आप खुद से भी अपने हाथों पर बनवा सकते हैं। यह बेहद ही क्यूट डिज़ाइन है।  

क्यूट हार्ट 

के अक्षर से बनने वाला यह मेहंदी का डिज़ाइन बेहद ही क्यूट नजर आ रहा है। आप इस डिज़ाइन को अपने हाथों पर बहुत ही खूहसूरती से सजा सकते हैं। खासतौर पर अंगूठे के आसपास बनने वाले यह डिज़ाइन बहुत ही सुंदर नजर आता है। K लेटर के नीचे बना क्यूट हार्ट बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। 

बटरफ्लाई स्टाइल

अगर आप K अक्षर से बनने वाले मेहंदी डिज़ाइन को थोड़ा हटकर बनाना चाहते हैं, तो इस खूबूसरत से डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवा सकते हैं। यह डिज़ाइन आप अपने बैक साइड या फिर हथेली पर बनवा सकते हैं। इसके ऊपर बना बटरफ्लाई इस खूबसूरत से डिज़ाइन को और अधिक खास बनाता है, जिसे आप अपने हाथों पर बना सकते हैं। 

K विथ लाइफलाइन 

अगर आपके प्यार का नाम K अक्षर से शुरू होता है, तो आप इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवा सकते हैं। इस खूबसूरत से डिज़ाइन को आप अपनी कलाई पर बनवा सकते हैं। हार्टबीट से जुड़ा K का यह खूबसूरत डिज़ाइन आपकी कलाई को बेहद ही प्यारा सा लुक देता है। 

हाथों पर मेहंदी डिज़ाइन बनाने के लिए आपको किसी मौके की जरूरत नहीं होती है। आप K अक्षर से बनने वाले इन खूबसूरत डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवा सकते हैं। अगर आपको हमारे ये खूबसूरत डिज़ाइन पसंद आए, तो अपने दोस्तों को इन डिज़ाइन को शेयर करना मत भूलिए।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment