Minimalist anklet designs.
Minimalist anklet designs.

Summary: सादगी में स्टाइल: ट्रेंड में हैं मिनिमलिस्ट पायल डिज़ाइन्स

मिनिमलिस्ट पायल डिज़ाइन्स आजकल महिलाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं, क्योंकि ये हल्की, स्टाइलिश और हर मौके के लिए उपयुक्त होती हैं।

Minimalist Anklet: अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जो पायल पहनना तो पसंद करती हैं लेकिन भारी और झंझट वाली ज्वेलरी से दूर रहना चाहती हैं, तो अब आपके लिए स्टाइलिश दिखने का सिंपल रास्ता है, मिनिमलिस्ट पायल डिज़ाइन्स।

ये पायलें दिखने में बेहद हल्की और सिम्पल होती हैं, लेकिन जब बात फैशन और एलिगेंस की आती है, तो ये किसी से कम नहीं होतीं। आइए जानते हैं, कौन-कौन से डिज़ाइन आज के ट्रेंड में हैं और किस मौके पर इन्हें पहनना सबसे बेहतर रहेगा ताकि आप खूबसूरत नजर आए।।

फैशन की दुनिया में कम में ज़्यादा को महत्व दिया जाने लगा है और ज्वेलरी भी अब इसी सोच के साथ बदल रही है। पहले जहां भारी, चांदी की चटकदार पायलें चलन में थीं, अब उनकी जगह ले ली है बेहद हल्की, स्टाइलिश और डेली वियर के लिए उपयुक्त डिज़ाइन्स ने। ये पायल न केवल पहनने में आरामदायक होती हैं, बल्कि हर तरह के आउटफिट और मौके पर मैच कर जाती हैं, चाहे ऑफिस जाना हो, कॉलेज, कैजुअल मीटिंग या फिर किसी खास फंक्शन का हिस्सा बनना हो।

Minimalist Anklet-Simple silver anklet.
Image Courtesy: Khushbu Jewellers

अगर आप बहुत सिंपल और क्लासी कुछ तलाश रही हैं, तो सिंपल चेन पायल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह पायल बेहद पतली होती है और किसी तरह के भारी पैटर्न या पेंडेंट्स के बिना आती है। इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका एलिगेंट लुक है जो ऑफिस और डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। इस तरह की पायल पहनने से आपके पैरों को एक माइक्रो अट्रैक्शन मिलता है, जो बोलता कम है लेकिन असरदार बहुत होता है।

Beaded black anklets.
Image Courtesy: Vicsare

अगर आप पायल में थोड़ा सा रंग, थोड़ी सी मस्ती और थोड़ा सा बोहो स्टाइल चाहती हैं, तो बीड्स वाली पायल एक बेहतरीन विकल्प है। इस डिजाइन में पतली चेन के साथ छोटे-छोटे मनके (बीड्स) जुड़े होते हैं, जो रंगीन या मेटैलिक हो सकते हैं। यह स्टाइल सिंपल होते हुए भी बहुत आकर्षक होता है और एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक के साथ मैच करता है।

Double-layer silver anklet.
image Courtesy: V One

डबल लेयर पायल उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो सादगी में भी कुछ अलग चाहती हैं। इस डिजाइन में दो पतली चेन एक साथ जुड़ी होती हैं जो चलते समय बहुत खूबसूरत तरीके से लहराती हैं। यह पायल देखने में बेहद नाजुक होती है लेकिन इसका डबल लेयर एफेक्ट इसे स्टाइल में थोड़ा अलग बना देता है। चाहे त्योहार हो या छोटा-मोटा फंक्शन, यह पायल हर मौके पर आपकी पर्सनैलिटी को निखार सकती है।

आज की बिजी लाइफस्टाइल में महिलाएं और लड़कियां ऐसी चीजें पसंद करती हैं जो सिंपल हों लेकिन दिखने में आकर्षक लगें। मिनिमलिस्ट पायल इसी सोच पर खरी उतरती है। ये न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट बन चुकी हैं, बल्कि इन्हें आप बिना किसी परेशानी के घंटों तक पहन सकती हैं। इनका लुक भी ऐसा होता है जो न तो ओवर लगता है और न ही बहुत कम।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...