Tops for Skirts: स्कर्ट्स इस मौसम के लिए बहुत अच्छा ऑह्रश्वशन होती हैं। ये दिखने में सुंदर लगती हैं और पहनने में भी बहुत आरामदायक होती हैं। पर स्कर्ट के साथ कौन-सा टॉप पहना जाए, यह समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप चाहती हैं कि स्कर्ट पहनते समय आपकी बॉडी
स्लिम दिखे, तो सही टॉप का चुनाव बहुत जरूरी है।
बटन-डाउन शर्ट
बटन-डाउन शर्ट पहनने से आपको कूल और स्मार्ट लुक मिलता है। इसे आप अपनी स्कर्ट में टक कर सकती हैं या फिर सामने से बांध कर पहन सकती हैं।
इससे आपका लुक बहुत ट्रेंडी लगता है। बटन-डाउन शर्ट्स को मिडी स्कर्ट्स या पेंसिल स्कर्ट्स के साथ पहनें। इसमें आप अपने हाथों की स्लीव्स ऊपर मोड़ सकती हैं और कुछ ब्रेसलेट्स पहन सकती हैं। इसके साथ वेजेस या म्यूल्स पहनें और आपका सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक
तैयार है।
फिटेड क्रॉप टॉप्स
फिटेड क्रॉप टॉप पहनने से आपका कमर वाला हिस्सा पतला दिखता है। ये टॉप हाईवेस्ट स्कर्ट्स के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। इससे आपका लुक और ज्यादा स्टाइलिश लगता है। अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं, तो एक रंग के कपड़े पहनें यानी टॉप और स्कर्ट एक जैसे कलर के हों। इससे आपकी बॉडी लंबी और पतली दिखेगी। इस लुक को गोल्ड ज्वेलरी और स्लीक सैंडल्स के साथ
पूरा करें। ऐसे आउटफिट्स गर्मी के मौसम में बहुत अच्छे लगते हैं।
वी-नेक टी-शर्ट
वी-नेक टी-शर्ट पहनने से आपकी गर्दन लंबी दिखती है और चेहरा भी पतला लगता है। ये टी-शर्ट्स हल्की फिटिंग वाली होनी चाहिए। इन्हें आप डेनिम स्कर्ट या ह्रिश्वलटेड मिडी स्कर्ट के साथ पहन
सकती हैं। अपने टॉप को स्कर्ट में टक करें और एक बेल्ट पहन लें, इससे आपकी कमर और पतली दिखेगी। इस लुक को सनग्लासेस और स्लिंग बैग के साथ और भी सुंदर बना सकती हैं। गर्मियों
में यह एकदम परफेक्ट लुक है।
पेप्लम टॉप

अगर आप अपना पेट छुपाना चाहती हैं तो पेप्लम टॉप बेहतर विकल्प रहेगा। ये टॉप्स कमर पर थोड़ा
फ्लेयर देते हैं, जिससे पेट का हिस्सा छुप जाता है और बॉडी का शेप सुंदर लगता है। आप इन्हें पेंसिल स्कर्ट्स या बॉडीकॉन स्कर्ट्स के साथ पहन सकती हैं। अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो सॉलिड कलर का पेप्लम टॉप पहनें और प्रिंटेड स्कर्ट्स के साथ मैच करें। एक स्ट्रक्चर्ड बैग के साथ लुक पूरा करें। इससे आपका लुक और भी स्टाइलिश लगेगा।
ऑफ-शोल्डर टॉप
अगर आपकी हिप्स चौड़ी हैं तो ऑफ-शोल्डर टॉप आपके लिए बेस्ट हैं। इससे आपकी शोल्डर
लाइन दिखती है और हिप्स का बैलेंस बनता है। आप इसे हाई-वेस्ट
स्केटर स्कर्ट या रफल्ड मिनी स्कर्ट्स के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ कम एक्सेसरीज पहनें,
जैसे हूप ईयररिंग्स और एस्पैड्रिल्स। इससे आपका लुक सिंपल और बहुत सुंदर लगेगा। गर्मियों में यह एक बहुत कूल और फ्रेश लुक देगा।
हॉल्टर नेक टॉप
अगर आपका शरीर पतला है तो हॉटर नेक टॉप के साथ स्कर्ट बहुत ही सुन्दर लगती है। इस टॉप को
आप लॉन्ग या शार्ट दोनों तरह की स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं।
गर्मियों में इस तरह की नेक वाले टॉप कूल लुक देते हैं। अगर आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ इस टॉप को
पहन रही हैं पैरों में जूतियां पहन सकती हैं वही अगर मिनी स्कर्ट के साथ पहन रही हैं तो स्पोर्ट शूज या स्नीकर्स पहन सकती हैं।
