फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनें, प्लाजो साड़ी से पाएं स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक: Palazzo Sarees
Palazzo Sarees

मिस न करें प्लाजो साड़ी का ट्रेंड

आइए आपको बताते हैं इस लुक के बारे में जो बहुत ही आरामदायक और सुंदर होता है।

Palazzo Saree: साड़ी पहनना हर किसी को पसंद होता है परंतु हर किसी को साड़ी पहनना नहीं आता है। देखा जाए तो आजकल लोगों को थोड़ा सा आलस आने लगा है साड़ी पहनने का, लेकिन बाजार में इसका भी एक आसान सा तरीका निकल आया है। जी हां हम बात करने जा रहे हैं प्लाजो साड़ी के बारे में। अक्सर आपने इसके बारे में सुना होगा यह एक कंफर्टेबल साड़ी होती है जो पहनने में बहुत ही आरामदायक होती है और इसको अधिकतर लोग पहनना पसंद भी करते हैं। तो आइए आपको बताते हैं इस लुक के बारे में जो बहुत ही आरामदायक और सुंदर होता है।

Also read: स्टाइलिश दिखना है तो प्लाजो पैंट को जरूर करें अपनी वार्डरोब में शामिल: Palazzo Pants Style

फ्लोरल प्लाजो साड़ी के साथ पेप्लम टॉप

Palazzo Sarees
plazzo saree

शादी का सीजन चल रहा है। अगर आप कम पैसों में अच्छा स्टाइल दिखाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए आप अपना प्लाजो सूट ट्राई कर सकते हैं। इसको लॉन्ग कमीज के साथ ही नहीं बल्कि कॉन्ट्रास्टिंग कलर के शर्ट पेप्लम टॉप के साथ भी पहना जाता है। इसी के साथ फ्लोरल प्रिंट्स बहुत ही ज्यादा ट्रेड में है। इसलिए आप फ्लोरल में कम से कम एक टॉप बॉटम या दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

shirt plazzo
plazzo saree with pelpum top

शर्ट प्लाजो साड़ी ड्रेपिंग

 यह बहुत ही सुंदर और आकर्षक डिजाइन होता है  इसको आप प्लाजो और शर्ट के साथ साड़ी स्टाइल के साथ वियर कर सकते हैं।  यह देखने में बहुत ही सुंदर होता है और पहनने में उतना ही ज्यादा कंफर्टेबल होता है।  ट्रेडिशनल लुक के साथ डिजाइनर लुक भी दिखाई देता है।

sharara style
Shirt Plazzo Saree Draping

शरारा स्टाइल साड़ी ब्लाउज

अगर आप एक पारंपरिक लुक देखना चाहते हैं और थोड़ा सा स्टाइल करना भी चाहते हैं तो यह लुक  आपके लिए बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षित हो सकता है। इसे हर तरह से पहना जाता है इसमें कम से कम एक कढ़ाई वाला ब्लाउज होता है और इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आप अपने लिए बॉटम को  नैरो प्लेटेड दुपट्टे और आकर्षक प्लाजो के साथ बेस्ट साड़ी लुक दे सकते हैं।

ruffle dupatta
ruffle dupatta

प्लाजो के साथ रफल दुपट्टा

इन दोनों का मिक्स अप ट्रेंड बहुत ही ज्यादा चल रहा है। अक्सर ही आपको यह स्टाइल देखने को मिलेगा। इसमें आप शार्ट टॉप के साथ फ्रिज़ी रफल दुपट्टा और कंट्रास्टिंग कलर में प्लाजो ट्राई कर सकते हैं। यह ड्रेस देखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक नजर आती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। अगर शादी में ट्राई करना है तो आप मेहंदी या हल्दी की रसम के लिए इसे ले सकते हैं।

off shoulder
off shoulder

ऑफ शोल्डर ब्लाउज और प्लाजो

यह स्टाइल बॉलीवुड सेलिब्रिटी  में  ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलता है। इस स्टाइल में शोल्डर क्रॉप टॉप शार्ट प्लाजो और ब्रॉड प्लेटेड दुपट्टे के साथ कैरी किया जाता है। इसे कई अभिनेत्रियां भी पहन चुकी है जैसे कि शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, अक्सर ही कई अभिनेत्रियों को शरारा और प्लाजो स्टाइल साड़ी में देखा जाता है क्योंकि यह देखने में सुंदर और उतनी ही आरामदायक होती हैं।

इस आर्टिकल में हमने आपको प्लाजो साड़ी के बारे में जानकारी दी है  जो पहनने में बहुत ही ज्यादा आरामदायक होती है और ट्रेडिशनल लुक भी देती है। इसीलिए अगर आप भी किसी शादी या पार्टी में जा रहे हैं तो इस लुक को ट्राई करना बिल्कुल भी ना भूलें। और अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करना ना भूले।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment