Summary: वेकेशन पर भी अनन्या पांडे ने दिखाई स्टाइल, मालदीव की हर फोटो में छाया ग्लैमरस लुक
अनन्या पांडे अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार वह मालदीव में छुट्टियों पर हैं और वहां के ट्रॉपिकल बैकग्राउंड में उनका हर लुक ग्लैमरस नजर आ रहा है। समुद्र और हरियाली के बीच उनके अलग-अलग आउटफिट्स फैंस के लिए फैशन इंस्पिरेशन बन रहे हैं।
Ananya Pandey Maldives Vacation: अनन्या पांडे अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। चाहे रेड कार्पेट हो या आम दिन की तस्वीरें, उनका लुक हमेशा फ्रेश, ट्रेंडी और कंफर्टेबल होता है। इस बार वह मालदीव में छुट्टियों पर हैं और वहां के ट्रॉपिकल बैकग्राउंड में उनकी हर तस्वीर में ग्लैमरस वाइब झलक रही है। समुद्र के किनारे और हरियाली के बीच अनन्या का अंदाज़ उनके फैशन सेंस को और भी निखार रहा है। एक्ट्रेस के अलग अलग आउटफिट का मेल फैंस के लिए हमेशा फैशन इंस्पिरेशन बनता है और उनकी छुट्टियों की खूबसूरती को भी चार चांद लगा देता है। तो चलिए जानते हैं अनन्या पांडे ने अपनी इस छुट्टी में कैसा लुक कैरी किया था।
ब्लैक ड्रेस में अनन्या पांडे का स्टाइलिश लुक
पहली तस्वीर में अनन्या पांडे को समुद्र के किनारे खड़े देखा गया। उन्होंने काले रंग की स्लीक ट्यूब टॉप और सीक्विन डिटेल वाले फ्लोरल मिनी स्कर्ट पहना था। गहरे नीले समुद्र के सामने खड़ी अनन्या का अंदाज़ बेहद स्टाइलिश था। आसमान में बिखरे हुए बादल पूरे माहौल को और भी खूबसूरत बना रहे थे।
अनन्या का पिंक स्विमसूट लुक

इस फोटो में अनन्या ने ब्राइट पिंक स्विमसूट पहना था, जिसमें बेज़ स्ट्रैप्स थे। उनके बालों में छोटा सा पीला फूल और प्राकृतिक मुस्कान ने फ्रेम को जीवंत बना दिया। उन्होंने क्रोशिया टोट बैग और मिनिमल ज्वैलरी कैरी की थी। पीछे की ट्रॉपिकल हरी-भरी पत्तियाँ इस फ्रेश और नैचुरल वाइब को बढ़ा रही थीं।
शॉर्ट्स और टॉप में दिखा अनन्या का दिलकश अंदाज

इस फोटो में एक्ट्रेस खाकी शॉर्ट्स और सफ़ेद निटेड वेस्ट में दिखाई दीं। पहले उन्होंने साइकिल के पास पोज़ दिया और बाद में साइकिल चलाते हुए मिड-राइड एनिमेटेड एक्सप्रेशन में कैद हुईं। टरक्वॉइज़ पानी के बैकग्राउंड ने इन तस्वीरों को पोस्टकार्ड जैसी खूबसूरती दी।
हॉल्टर नेक टॉप में अनन्या दिखीं क्यूट

अनन्या पांडे मालदीव में रात के समय वाइट कलर का हॉल्टर टॉप पहना था, जिसे उन्होंने सफेद या हल्के रंग की मिनी स्कर्ट के साथ मैच किया। उनके बालों को उन्होंने पीछे की तरफ ओपन रखा था, जिससे उनका चेहरा और भी साफ और फ्रेश दिख रहा था। मेकअप भी उन्होंने बहुत ही मिनिमम रखा था, जिससे उनकी नैचुरल खूबसूरती और भी उभर कर सामने आई। कुल मिलाकर उनका लुक सिंपल लेकिन बहुत एलीगेंट और छुट्टियों के लिए परफेक्ट था।
बिकिनी लुक में क्या खूब लगीं अनन्या पांडे
मालदीव के बीच पर अनन्या पांडे का लुक काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आया। उन्होंने व्हाइट कलर की बिकनी पहन रखी थी, जो उनके फिगर पर बहुत अच्छी लग रही थी। उनके बालों को उन्होंने बन लुक में सेट किया था, जिससे उनका चेहरा और भी साफ-सुथरा और फ्रेश दिखाई दे रहा था। उनके इस लुक में मिनिमल मेकअप था, जिससे उनकी नैचुरल खूबसूरती और भी उभर कर सामने आई। कुल मिलाकर, उनका बीच पर लुक सिंपल और परफेक्ट वेकेशन वाइब दे रहा था।
