Who is Manasi Ghosh
Manasi Ghosh

Indian Idol 15 Winner: पॉपुलर सिंगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल 15 अब खत्म हो चुका है और शो को अपना सीजन 15 का विनर भी मिल चुका है। 6 अप्रैल को शो का फिनाले हुआ, जिसमें मानसी घोष इंडियन आइडल 15 की विनर गई हैं। इस सीजन की ट्रॉफी के साथ-साथ उनको 25 लाख और कार भी इनाम में मिली। ऐसे में यह बात हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इतनी कम उम्र में इंडियन आइडल का खिताब जीतने वाली मानसी घोष कौन हैं? तो आइए आपको बताते हैं उनके बारे में सब कुछ।

दरअसल, मानसी घोष कोलकाता की रहने वाली हैं। मानसी छोटी उम्र से ही सिंगिंग की शौकीन रही हैं। वह बचपन से ही प्रोफेशनल सिंगर बनने का सपना देखती आई हैं। मानसी 24 साल की हैं और उन्होंने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया। इंडियन आइडल 15 से अपनी आवाज का जादू चलाने वाली मानसी इससे पहले भी एक रियेलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं।मानसी इंडियन आइडल 15 से पहले कई रियेलिटी शो में नजर आ चुकी थीं।

मानसी घोष इंडियन आइडल 15 से पहले ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। मानसी इस शो की फर्स्ट रनरअप रही थीं। अब मानसी इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी अपने नाम करके सुर्खियां बटोर रही हैं। मानसी ने अपनी दमदार गायकी के दम पर साथी फाइनलिस्ट सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को हराया। उनके लगातार प्रदर्शन और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें शीर्ष स्थान हासिल करने में मदद की। अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर मानसी तब काफी छोटी थीं, जब उन्होंने घर की आर्थिक जिम्मेदारियां अपने कंधों पर उठा लीं और अपने माता-पिता से घर लेने का भी वादा किया है।

Indian Idol 15 Winner
Manasi Ghosh is also fond of dancing

सिंगिंग के अलावा मानसी घोष एक और कला में माहिर हैं। मानसी को बचपन से ही डांस का शौक रहा है और उन्होंने डांस क्लासेस भी ली हैं। लेकिन, फिर धीरे-धीरे मानसी ने सिर्फ सिंगिंग पर अपना फोकस रखने का फैसला लिया और अब अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि मानसी सिर्फ इंडियन आइडल में जीत की वजह से सुर्खियों में नहीं हैं, बल्कि इसकी कई वजह हैं। वह बॉलीवुड में डेब्यू की वजह से भी चर्चा में हैं। इंडियन आइडल से पहले मानसी ने बॉलीवुड के लिए गाना गाया है।

Manasi has sung a song for Bollywood

मानसी ने इस बारे में बात करते हुए स्क्रीन से बताया “बॉलीवुड में मेरा डेब्यू ललित पंडित और शान सर के साथ हुआ है।” यह गाना पहले ही रिकॉर्ड हो चुका है। इंडियन आइडल सीजन 15 अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ और पांच महीने तक चला। इस दौरान शो में कई प्रतियोगियों ने अपने सुरों के जादू बिखेरे। अंत में तीन प्रतियोगी फाइनल तक पहुंचे। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मानसी घोष ने शो अपने नाम किया।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...