Overview: उर्फी जावेद को हुआ बुरा हाल
उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोते हुए कुछ सेल्फी पोस्ट कीं, जिनमें उनकी आंखें नम थीं और उनके सिर पर चोट के निशान भी दिख रहे थे।
Urfi Javed Post: सोशल मीडिया की दुनिया में उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। हर दिन एक नया लुक, एक नया प्रयोग और हर बार ट्रोलिंग। उर्फी जावेद को अक्सर कुछ नया पहनने के लिए जाना जाता है। हालांकि, हर बार उर्फी अपने अंदाज से सभी का ध्यान खींच में कामयाब हो जाती हैं। लेकिन हाल ही में, उनकी इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया। उनकी तस्वीर उनके ग्लैमर और फैशन के पीछे छिपे दर्द को दिखा रही थी।
उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोते हुए कुछ सेल्फी पोस्ट कीं, जिनमें उनकी आंखें नम थीं और उनके सिर पर चोट के निशान भी दिख रहे थे। इन तस्वीरों में उर्फी कहीं खुश तो कहीं परेशान नजर आ रही हैं। उर्फी की आंखों में छलकता दर्द फोटो में साफ दिख रहा था। उनके लाखों फैंस उनकी फोटो देखकर परेशान हैं। उर्फी के इस पोस्ट पर कमेंट्स और मैसेज की बाढ़ आ गई। “क्या हुआ? तुम क्यों रो रही हो? तुम ठीक तो हो?” उर्फी जावेद के फैंस इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि उन्हें क्या हुआ है।
जीत के कुछ दिन बाद मिला दर्द
यह तस्वीरें उस समय आईं जब उर्फी ने अपने करियर की एक बड़ी जीत हासिल की थी। हाल ही में उर्फी ने निकिता लूथर के साथ मिलकर अमेजन प्राइम वीडियो के शो ‘द ट्रेटर्स’ में जीत हासिल की थी। जीत के बाद एक्ट्रेस की आंखों में अब आंसू देखकर हर कोई हैरान है। उर्फी की एक तस्वीर में उनके सिर पर चोट भी लगी हुई है। उर्फी के माथे पर एक लाल निशान है। तस्वीरें शेयर करते हुए उर्फी ने उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रोने से कैलोरी जलती है?”
शेयर किए इनबॉक्स के स्क्रीनशॉट
उन्होंने अपने इनबॉक्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिनमें उन्हें गालियां और भद्दे मैसेज भेजे गए थे। उर्फी ने एक लंबा नोट लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उर्फी ने कहा कि अक्सर उन्हें उनके कपड़ों के लिए तो ट्रोल किया जाता है, लेकिन शो जीतने के बाद भी अगर उन्हें इतनी नफरत मिल रही है, तो इसका साफ मतलब है कि यह नफरत कभी खत्म नहीं हो सकती।
धर्म के नाम पर कड़वाहट
उर्फी हाल ही में मुंबई में गणपति पूजा में शामिल हुईं थी, जहां उन्हें धर्म के ठेकेदारों ने खूब ट्रोल भी किया था। उर्फी ने अपनी कुछ तस्वीरें गणपति उत्सव मनाते हुए भी शेयर की थीं, जिसमें एक्ट्रेस पूजा करती नजर आईं। कुछ हेटर्स ने उर्फी को इस बात के लिए भी ट्रोल किया कि वह मुस्लिम होकर भी गणेश पूजा क्यों कर रही हैं।
फैंस को हुए उर्फी की चिंता
उर्फी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस की चिंता बढ़ती नजर आ रही है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “तुम्हें क्या हुआ है उर्फी। तुम इस तरह रो क्यों रही हो?” एक अन्य ने लिखा, “तुम तो बहुत स्ट्रॉन्ग हो यार। ऐसे क्यों रो रही हो और तुम्हारे माथे पर चोट कैसे लगी?”
