anupam kher

The Vaccine War Teaser: बॉलीवुड के जाने माने कलाकार नाना पाटेकर के साथ ‘द कश्‍मीर फाइल’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री एक और सामाजिक मुद्दे से जुड़ी फिल्‍म ला रहे हैं। इस बार वे कोरोना महामारी से जुड़ी देश की अपनी वैक्‍सीन पाने की जद्दोजहद को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। ‘द वैक्‍सीन वॉर’ की टीजर रिलीज हो चुका है। स्‍वत्रंता दिवस के मौके पर फिल्‍म का टीजर रिलीज कर मेकर्स ने देश के लिए लड़ी गई एक अलग तरह की लड़ाई को दिखाया गया। कोरोना महामारी के दौरान देश को उन देशों पर निर्भर होना पड़ा जिन्‍होंने अपनी वैक्‍सीन पहले बना ली। लेकिन हमारे देश के वैज्ञानिकों ने उस समय देश के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी को कैसे निभाया और किस तरह देश में वैक्‍सीन का निर्माण हुआ। ऐसी ही कुछ घटनाओं को ‘द वक्‍सीन वॉर’ में दिखाया जाएगा।

टीजर में वैक्‍सीन तैयार करने की दिखी झलक

YouTube video

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की सफलता के बाद दर्शकों की उम्‍मीद विवेक अग्निहोत्री से और भी बढ़ गई हैं। उनकी आने वाली फिल्‍म ‘द वैक्‍सीन वॉर’ का लेकर वे एक बार फिर चर्चा में हैं। फिल्‍म का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में वैक्‍सीन बनाने के कुछ हिस्‍सों की झलक देखने को मिल रही है। टीजर में सबसे पहले लैब का सीन दिखाया जा रहा है। जिसमें कोई  बॉक्‍स में लैब में कुछ ले जा रहा है। फिर चूहे पर एक्‍सपेरीमेंअ की झलक देखने को मिल रही है। पल्‍लवी जोशी को वैज्ञानिक के रूप में वैक्‍सीन तैयार करते हुए टीजर में देख जा सकता है। वहीं नाना पाटेकर की भी एक झलक टीजर में देखने को मिल रही है। मेकर्स फिल्‍म में महामारी के दौरान वैक्‍सीन के लिए लड़ी गई वैज्ञानिकों की जंग की सच्‍ची कहानी को दिखाने वाले हैं।

फिल्‍म कब होगी रिलीज

आपको बता दें मेकर्स ने फिल्‍म के टीजर रिलीज के साथ ही इसकी रिलीज डेट की भी जानकारी दी है। फिल्‍म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी शेअर की है। उन्‍होंने लिखा है प्‍यारे दोस्‍तों ‘द वैक्‍सीन वॉर’ फिल्‍म पूरी दुनिया में 28 सितम्‍बर के शुभ दिन पर रिलीज हो रही है। फिल्‍म हिंदी के साथ 10 अन्‍य भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्‍म में पल्‍लवी जोशी, नाना पाटेकर, अनुपम खेर और सप्‍तमी गौड़ा मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे।