The Family Man 3 Updates: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में एक मनोज बाजपेयी की फिल्में लोगों के बीच खासा लोकप्रिय होती हैं। उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आता है, सधी हुई एक्टिंग और जबरदस्त डॉयलॉग डिलीवरी के दम पर मनोज बाजपेयी ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने ओटीटी पर भी हाथ आजमाया और ‘द फैमिली मैन’ वेब में मुख्य किरदार निभाया। उनका श्रीकांत तिवारी का किरदार लोगों ने खूब पसंद किया है, अब द फैमिली मैन 3 भी आने वाली है। ‘द फैमिली मैन’ में अलग-अलग किरदारों के बीच एक ऐसा किरदार था जो मनोज बाजपेयी यानी श्रीकांत तिवारी के लिए सिरदर्द बना हुआ था। ‘द फैमिली मैन 3’ में अब उस किरदार की छुट्टी होने वाली है। ऐसे में श्रीकांत का सिरदर्द अब कम हो जाएगा। मगर ऐसी भी उम्मीद लगाई जा रही है कोई नया सिरदर्द भी श्रीकांत तिवारी को इस सीरीज में मिल सकता है। हम बात कर रहे हैं सीरीज में श्रीकांत तिवारी की पत्नी के बेस्ट फ्रेंड बने अरविंद यानी शरद केलकर की।
Also read : ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 की शूटिंग शुरू, श्रीकांत तिवारी बन फिर मनोज दिखाएंगे जलवा: The Family Man Season 3
अरविंद से श्रीकांत को हमेशा रहती है जलन
‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज में अभिनेता शरद केलकर ने अरविंद की भूमिका निभाई है। यह किरदार जो श्रीकांत तिवारी की वाइफ सुचित्रा तिवारी (प्रियामणि) का बेस्ट फ्रेंड होता है। अरविंद से श्रीकांत को हमेशा जलन रहती है। श्रीकांत उसको लेकर काफी इंसिक्योर रहता है। कई सीरीज में कई बार अरविंद को लेकर सुचित्रा और श्रीकांत के बीच लड़ाई भी देखने को मिलती है, पारिवारिक तनाव के बीच श्रीकांत उलझा हुआ रहता है।
द फैमिली मैन-3′ का हिस्सा नहीं हैं केलकर!
राज एंड डीके की ‘द फैमिली मैन-3’ में अब अरविंद की छुट्टी होने जा रही है, ऐसा खुद शरद केलकर ने इशारा किया है। एक इंटरव्यू में शरद केलकर ने अपने किरदार को लेकर दिए गए जवाब में कहा कि, तीसरे सीजन को लेकर मेरे पास कोई सूचना नहीं आई है। इस बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि अब वे लोग इस सीरीज में नया कलेश करवाने वाला बंदा तलाश लेंगे। यानी उन्होंने इस ओर इशारा किया है कि वे ‘द फैमिली मैन-3’ का हिस्सा नहीं हैं।
वाइस ओवर आर्टिस्ट हैं शरद केलकर
शरद केलकर एक बेहतरीन अभिनेता तो हैं ही, साथ ही साथ वे एक अच्छे वाइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने चर्चित फिल्म बाहुबली के लिए अपनी आवाज दी थी। इसके साथ ही बाहुबली- द कंक्लूजन में उन्होंने प्रभास की आवाज दी थी। उन्होंने टीवी शो द लीजेंड्स ऑफ हनुमान के लिए कथावाचक की भूमिका निभाई थी। शरद केलकर ने प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में भी अपनी आवाज दी थी। मार्वल्स वेस्टलैडर्स की वुल्वरीन में मुख्य भूमिका को भी उन्होंने अपनी आवाज दी थी,इससे उन्होंने हॉलीवुड के लिए काम किया. गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी में भी उनकी आवाज थी।
