एक्सीडेंट के बाद सदमे में हैं रूबीना दिलैक, शरीर पर कई जगह लगी चोट: Rubina Accident News
Rubina Accident News

Rubina Accident News: टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस रूबीना दिलैक शनिवार को एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी और इस बात की जानकारी उनके पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीट कर दी थी। उन्होंने एक्सीडेंट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि हमारे साथ हुआ है, आपके साथ भी हो सकता है। ट्रेफिक लाइट जंप करने वाले और फोन उपयोग करने वाले बेवकूफों से बचकर रहें। इसी के साथ उन्होंने मुंबई पुलिस से इस बारे में कार्रवाई करने की बात भी कही थी।

अभिनव ने अपनी पत्नी की हालत के बारे में भी बताया था और उनके ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को देने की बात कही थी और अब एक्ट्रेस को खुद अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए देखा गया।

सदमे में हैं रूबीना

रुबीना दिलैक ने अपना हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि एक्सीडेंट की वजह से मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में बहुत चोट आई है। मैं सदमे की स्थिति में थी, हमने मेडिकल करवाया है सब कुछ ठीक है और लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान बहुत हुआ है। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी आप सभी से रिक्वेस्ट है कि हमारी अपनी सुरक्षा के लिए सड़क के नियमों पर ध्यान जरूर दें। ट्वीट सामने आने के बाद दोस्तों और फैंस ने उनपर जमकर प्यार लुटाया और जल्द ठीक होने की दुआ की।

एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट

रुबीना के करियर की बात करें तो उन्होंने छोटी बहू से अपने एक्टिंग करियर को शुरू किया था। लेकिन शक्ति अस्तित्व के एहसास की ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्हें बिग बॉस 14 में देखा गया और वह इस सीजन की विनर भी बनी थी। एक्ट्रेस ने राजपाल यादव के साथ और अर्ध नामक एक फिल्म भी की थी जिसका प्रीमियर पिछले साल Zee 5 पर किया गया था।

रुबीना रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का हिस्सा भी बनी थी और फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी। इसके अलावा उन्हें झलक दिखला जा सीजन 10 में देखा जा चुका है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...