ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्म निर्माता, कभी बेचते थे टूथब्रश, एक फैसले ने बदल दी जिंदगी
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कई लोगों की किस्मत को चमकाया है। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद कोई सुपरस्टार बना तो कोई इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता। भारत में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में करोड़ों की कमाई करती हैं। फिल्म निर्माता, जो फिल्मों के लिए पैसे लगाते हैं, वो पर्दे पर फिल्म के रिलीज होने के बाद लाखों कमाते हैं। इसमें कोई दो-राह नहीं कि बॉलीवुड स्टार्स की तरह प्रोड्यूसर्स की भी संपत्ति नामी सितारों से कम नहीं है।
Indias Richest Filmmaker: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कई लोगों की किस्मत को चमकाया है। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद कोई सुपरस्टार बना तो कोई इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता। भारत में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में करोड़ों की कमाई करती हैं। फिल्म निर्माता, जो फिल्मों के लिए पैसे लगाते हैं, वो पर्दे पर फिल्म के रिलीज होने के बाद लाखों कमाते हैं। इसमें कोई दो-राय नहीं कि बॉलीवुड स्टार्स की तरह प्रोड्यूसर्स की भी संपत्ति नामी सितारों से कम नहीं है। करण जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे लोग भारत के प्रमुख फिल्म निर्माताओं में से एक हैं और इस लिस्ट में एक ऐसे फिल्म निर्माता नाम भी है, जिसकी कुल संपत्ति बहुत अधिक है, लेकिन शायद आप ये नाम जान हैरान हो जाएंगे, ये वो शख्स है, जिसने केबल टीवी नेटवर्क बेचने से साधारण शुरुआत की थी और आज वो 12,800 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। आप पहचान पाए या नहीं? अगर नहीं तो चलिए बताते हैं
कौन है सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला की, जिन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़ सभी व्यावसायिक चीजों में महारत हासिल की है।आरएसवीपी फिल्म्स के प्रमुख और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के पूर्व बॉस यानी रोनी स्क्रूवाला हिंदी फिल्म इंजस्ट्री में सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, रोनी स्क्रूवाला की कुल संपत्ति 12,800 करोड़ रुपये यानी 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक है, जो उन्हें आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, भूषण कुमार, एकता कपूर या साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े नामों से कहीं अधिक अमीर बनाती है।
इन बिजनेस से रोनी स्क्रूवाला कमाते हैं पैसे
हाल ही में रोनी स्क्रूवाला तब खबरों में थे जब वह लोकप्रिय रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में ‘शार्क’ के रूप में आए थे। पिछले कुछ सालों में रोनी स्क्रूवाला को टाइम, एस्क्वायर और फॉर्च्यून ने भारत के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली लोगों में नामित किया है। फिल्म निर्माता की 12,800 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति केवल फिल्मों के कारण नहीं है। आरएसवीपी उनके पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा है, लेकिन स्क्रूवाला के दूसरे बिजनेस भी हैं। 61 वर्षीय अभिनेता रोनी स्क्रूवाला अपना सारा पैसा फिल्मों से नहीं कमाते हैं। अपग्रेड, यूस्पोर्ट्स और अनलियाज़र जैसे व्यवसायों में उनका निवेश उनकी 12,800 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति में भारी योगदान देता है। पिछले कुछ वर्षों में, स्क्रूवाला को टाइम, एस्क्वायर और फॉर्च्यून जैसे प्रकाशनों द्वारा भारत के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली लोगों में नामित किया गया है।
70 के दशक से की थी करियर की शुरुआत

बता दें, रोनी स्क्रूवाला ने 70 के दशक में एक छोटे व्यवसाय के साथ टूथब्रश बनाने के रूप में शुरुआत की थी। उन्होंने साल 1981 में केबल टीवी के बिजनेस की शुरुआत की। 1990 में, केवल 37,000 रुपये के निवेश के साथ, उन्होंने यूटीवी की स्थापना की, जिसने ‘शांति’ और ‘सी हॉक्स’ जैसे टीवी शो के साथ-साथ ‘स्वदेस’, ‘जोधा अकबर’, फैशन, बर्फी, चेन्नई एक्सप्रेस और कई अन्य फिल्मों का निर्माण किया। 2012 में उन्होंने कंपनी का अपना हिस्सा एक अरब डॉलर से अधिक में डिज्नी को बेच दिया। 2014 स्क्रूवाला ने आरएसवीपी मूवीज की स्थापना की, जिसने ‘उरी’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
