Shanaya Kapoor VIBE Music Video: पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स की एंट्री हुई है। अनन्या पांडे, खुशी कपूर और सुहाना खान के बाद अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि अभी शनाया कपूर की कोई फिल्म नहीं आई है। वह अभी सिंगर गुरु रंधावा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में फीचर हुई हैं, लेकिन शनाया कपूर का गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो रिलीज होते सोशल मीडिया लोगों उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। शनाया का म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है।

दरअसल, शनाया कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा दिल इस ट्रैक में है। मेरा पहला ग्लोबल कॉलेब, वाइब अब रिलीज हो गया है।’ यह ट्रैक भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। बता दें कि गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो ‘वाइब’ में शनाया के अलावा मोरक्कन-अमेरिकन रैपर फ्रेंच मोंटाना भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लॉस वेगास में शूट किया गया है। 16 मई को रिलीज हुई इस वीडियो को अब तक दस मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना यूट्यूब ट्रेंडिग में भी शामिल है।

सोशल मीडिया पर गाने का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स नेशनाया कपूर की खूब तारीफ की। एक यूजर ने उन्हें कैटरीना कैफ जैसी डांसर बताया। किसी ने लिखा, “इनमें कटरीना की झलक दिखती है,” तो किसी ने कहा, “दूसरी कटरीना कैफ लॉन्च हो गई है।” तो वहीं कुछ लोगों ने काफी ट्रोल किया है और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी रहे हैं। गाने पर एक यूजर ने लिखा, ‘ये क्या बकवास स्टेप है? शनाया को तो भूल जाइए, पीछे डांसर भी अकड़े हुए और बोरिंग लग रहे हैं।’

People made such comments on the music video

एक ने लिखा, ‘भाई, ये डांस मूव्स क्या हैं? वह कोशिश भी नहीं कर रही है, इतनी अकड़। लोग अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी डांस की रिहर्सल करते हैं और अच्छा परफॉर्म करते हैं।’ एक ने लिखा, ‘इस गाने में कोई वाइब नहीं है।’ एक ने लिखा, ‘बिलुकल एक्ट्रेस नहीं रह रही। अब मैं अनन्या पांडे को खूब इज्जत देना चाहता हूं।’ एक ने लिखा, ‘एकदम घटिया। अंडर कॉन्फिडेंट है एकदम। बहुत सारे डिजर्विंग लाइन में खड़े हैं।’ एक ने लिखा, ‘शनाया का डांस वाकई बुरा है।’ गुरु रंधावा के फैंस ये बोलने से नहीं चूके कि शनाया को लिया ही क्यों?

अगर बात शनाया कपूर के काम की करें तो की डेब्यू की बात करें तो पहले वो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने वाली थीं, जिसमें लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा भी थे, लेकिन फिल्म बंद हो गई। अब वो जल्द ही फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियों’ में नजर आएंगी।

इस फिल्म में उनके ओपजिट विक्रांत मैसी दिखेंगे। इसके बाद वह तू या मैं में नजर आएंगी, जो फरवरी 2026 में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आदर्श गौरव भी होंगे। इसका निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है। इसके अलावा, उनके पास अभय वर्मा के साथ एक फिल्म भी है, जिसका निर्देशन शुजात सौदागर कर रहे हैं, जो रॉक ऑन 2 और बंबई मेरी जान के लिए जाने जाते हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...