Aryana Chaudhry
Aryana Chaudhry

Overview: महिमा चौधरी की 18 साल की बेटी को मिला 'सबसे क्यूट स्टार किड' का खिताब

Mahima Chaudhary Daughter Got Title of Cutest Star Kid: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने 1997 में सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से शाहरुख खान के साथ धमाकेदार डेब्यू किया था। एक्ट्रेस इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं। उनकी खूबसूरती, आकर्षण और एक्टिंग स्किल्स ने उन्हें जल्द ही फैंस का फेवरेट बना दिया।

Aryana Chaudhry: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने 1997 में सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से शाहरुख खान के साथ धमाकेदार डेब्यू किया था। एक्ट्रेस इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं। उनकी खूबसूरती, आकर्षण और एक्टिंग स्किल्स ने उन्हें जल्द ही फैंस का फेवरेट बना दिया। हालांकि, महिमा की पर्सनल लाइफ अक्सर मीडिया की चकाचौंध से दूर रही है, लेकिन हाल ही में उनकी बेटी एरियाना चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एरियाना अपने पेरेंट्स के तलाक के बाद महिमा के साथ रहती हैं और उनकी सादगी और खूबसूरती ने सबका ध्यान खींचा है।

एरियाना की उम्र कितनी है? 

महिमा चौधरी ने 2006 में बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। 2007 में उन्होंने अपनी इकलौती बेटी एरियाना को जन्म दिया। इस हिसाब से अब एरियाना लगभग 18 साल की हो चुकी हैं। महिमा और बॉबी का वैवाहिक जीवन ज्यादा नहीं चला और 2013 में दोनों का तलाक हो गया। बेटी की कस्टडी महिमा को मिली और तब से एरियाना अपनी मां के साथ ही रह रही हैं।

एरियाना ने मुंबई में रहकर की हाई स्कूल की पढ़ाई

कई दूसरे स्टार किड्स के उलट, एरियाना ने मुंबई में ही अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। हाल ही में उन्होंने ग्रेजुएशन किया और इस पर प्राउड मॉम महिमा चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने एक लंबी पोस्ट भी लिखी, जिससे साफ पता चलता है कि वह अपनी बेटी पर कितना गर्व महसूस करती हैं।

महिमा ने लिखा बेटी के लिए नोट

महिमा ने अपने नोट में लिखा, “मैंने यह सफर अकेले शुरू किया था, लेकिन मेरे पास तुम थे। मुझे नहीं पता था कि यह सब कैसे होगा, लेकिन मैं सिर्फ इतना जानती थी कि मैं चाहती हूं कि तुम्हें सबसे अच्छी शिक्षा मिले। मैं तुम्हारी वजह से ही काम पर वापस लौटी। मुझे लगा कि मैं यह सब तुम्हारे लिए कर रही हूं, लेकिन मेरे बच्चे, तुमने मेरे लिए इससे कहीं ज्यादा किया। इतने सालों बाद, आज तुम्हें आखिरकार ग्रेजुएट होते हुए देखकर, मुझे पहले कभी इतना गर्व महसूस नहीं हुआ।”

महिमा और एरियाना का खूबसूरत रिश्ता

भले ही एरियाना मीडिया की चकाचौंध से दूर रहती हों, लेकिन वह कभी-कभी अपनी मां के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर आती हैं और फैंस को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आता है। महिमा चौधरी ने हमेशा अपनी बेटी की तारीफ की है और उनकी रील्स उनके मजबूत बॉन्ड का सबूत हैं।

बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड

महिमा अकेले ही अपनी बेटी को पाल रही हैं और जिस तरह से एरियाना बड़ी हो रही हैं, वह काबिले तारीफ है। नेटिजन्स ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड्स में से एक बताया है। एरियाना की सादगी और अपनी मां के साथ उनके मजबूत रिश्ते ने उन्हें फैंस के बीच खास जगह दिला दी है और सभी उनकी फ्यूचर जर्नी को देखने के लिए उत्सुक हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एरियाना भी अपनी मां की तरह बॉलीवुड में कदम रखेंगी या किसी और फील्ड में अपना करियर बनाएंगी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...