क्‍या संजय दत्त एक बार फिर ‘खलनायक’ बन पर्दे पर मचाएंगे धूम?: Khalnayak 2
Khalnayak 2

Khalnayak 2: वैसे तो बॉलीवुड में कई फिल्‍मों के सीक्‍वेल आते रहे हैं। मगर हाल ही में गदर 2 और ओएमजी 2 के आने के बाद इन फिल्‍मों ने अपने पहले पार्ट से भी ज्‍यादा सफलता पाई है। गदर 2 तो सिनेमाहॉल में इस बार पहले से बहुत ज्‍यादा ही गदर मचा रही है। ऐसे में बॉलीवुड की कुछ फिल्‍में जो सिनेमाजगत में बेहद महत्‍वपूर्ण और खास स्‍थान रखती हैं। ऐसी ही कुछ फिल्‍में रहीं हैं मशहूर निर्माता सुभाष घई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभाष घई ने ‘खलनायक’ फिल्‍म को लेकर हिंट दिया।

संजयदत्‍त बल्‍लू बन क्‍या खलनायक 2 में आएंगे नजर

बॉलीवुड में कई स्‍टार्स हैं जो अपनी दूसरी पारी के लिए लीक से हटकर भूमिकाएं कर रहे हैं। सनी देओल ने अपनी गदर के साथ एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। ऐसे में 90 के दशक में संजयदत्‍त की आई फिल्‍म खलनायक के सीक्‍वेल की चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि इस फिल्‍म के निर्माता सुभाष घई ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि उनके पास भी कर्मा, राम लखन, सौदागर और खलनायक जैसी फिल्‍में हैं जो दर्शकों को आज भी पसंद हैं। सुभाष घई ने हिंट दिया कि अगर खलनायक का बल्‍लू उर्फ बलराम नायक नहीं खलनायक बन दर्शकों के सामने आएगा तो कैसा रहेगा। उन्‍होंने बताया कि उनके पास कई स्‍टूडियोज से पहले प्रस्‍ताव भी आए है। हालांकि अब तक सुभाष घई ने अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि वे खलनायक 2 बनाएंगे या नहीं। अगर ऐसा होता है तो संजय दत्‍त को अपने करिअर को नया मुकाम देने में मदद मिल सकती है।

संजय दत्‍त आने वाले समय में इन फिल्‍मों में आएंगे नजर

संजय दत्‍त इन दिनों हिंदी ही नहीं साउथ की फिल्‍मों में भी काफी एक्टिव हैं। पिछले दिनों वे केजीएफ 2 में दमदार किरदार में नजर आऐ थे। आने वाले समय में वे थलापति विजय के साथ लियो में भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि संजय ‘हेरा फेरी 4’, ‘बाप’, ‘डबल आई स्‍मार्ट’, और वेलकम टू द जंगल में कॉमेडी से लेकर एक्‍शन करते नजर आएंगे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...