Kaalkoot Teaser: विजय वर्मा इन दिनों ओटीटी पर छाए हुए हैं। डार्लिंग्स, दहाड़ , लस्ट स्टोरीज 2 जैसी सीरीज में अलग अलग किरदारों में वे अपने हुनर का जादू दिखा चुके हैं। जल्द ही वे एक सीरीज में पोलिस के किरदार में नजर आएंगे। ‘कालकूट’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में विजय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी की जद्दोजहद से जूझते नजर आ रहे हैं। विजय की आने वाली वेब सीरीज का टीजर बहुत ही जबरदस्त है। हाल ही में आई उनकी वगब सीरीज लस्ट स्टोरीज के विपरीत वे इस आने वाली सीरीज में अलग किरदार में नजर आएंगे। सीरीज में कुछ सेंसटिव मुद्दों को भी दिखाने का प्रयास किया गया है। आइए आपको बताते हैं इस सीरीज के बारे में।
Kaalkoot Teaser: कैसा है टीजर
भले ही विजय वर्मा असल जिंदगी में इन दिनों तमन्ना भाटिया के साथ रिश्ते की वजह से चर्चा में रहते हैं। लेकिन वे इस सीरीज में एक साथी की तलाश में परेशान नजर आ रहे हैं। सीरीज के टीजर में दिखाया जा रहा है कि वे पोलिस में एक छोटे ओहदे पर काम करते हैं जिसकी वजह से उन्हें अक्सर सीनियर्स की डांट और काम में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं असल जिंदगी में उन्हें शादी करने के प्रेशर से गुजरना पड़ रहा है। उनके लिए अक्सर लड़कियों की फोटो आती रहती हैं। जिनसे मिलने और देखने का दबाव उनपर बनता है। सीरीज में ट्विस्ट तब आता है जब एक लड़की पर एसिड अटैक होता है और उन्हें लगता है कि उस लड़की का फोटो उनके पास आया था। उस लड़की की अस्पताल में हालत देख विजय काफी परेशान हो जाते हैं। वे अपराधी को पकड़ने को प्रयास करते हैं। विजय की प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ क्या जुड़ जाती हैं। क्या विजय एसिड अटैक के अपराधी को पकड़ पाते हैं। ये सब देखने के लिए आपको ‘कालकूट’ के स्ट्रीम होने तक इंतजार करना पड़ेगा। सीरीज का टीजर देख फैंस विजय की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। उनकी एक्टिंग के बारे में सोशल मीडिया पर एक फैन ने उन्हें एक्टिंग की फैक्ट्री तक बुलाया। वहीं एक ने कहा इमोंशंस और सस्पेंस इस सीरीज में देखने को मिलने वाला है। दूसरे यूजर ने कहा कि ट्रेलर ऐसा है कि इसे देख लग रहा है कि पहले ऐसा कभी कुछ देखा नहीं।
कब और कहां होगी रिलीज
कालकूट सीरीज में विजय वर्मा के साथ श्वेता त्रिपाठी भी नजर आएंगी। उनके अलावा इस सीरीज में सीमा विश्वास, यशपाल शर्मा, गोपाल दत्त और सुजाना मुखर्जी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सीरीज 27 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्टीम होने वाली है। इस सीरीज को अरूनभ कुमार और सुमित सक्सेना ने बनाया है।