Janhvi Kapoor Jacket: जान्हवी कपूर अक्सर अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी को याद करती रहती हैं। सिर्फ यही नहीं, वह उनकी फिल्मों की भी सबसे बड़ी फैन है और अपनी इसी फैनगिरी को दिखाते हुए जान्हवी ने अपनी मां श्रीदेवी की तेलुगु फैन्टेसी हिट “जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी” से इन्सपायर्ड डेनिम जैकेट पहनी और उस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया। जान्हवी को इस जैकेट में देखकर श्रीदेवी और जान्हवी दोनों के फैंस तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं।
35 साल बाद श्रीदेवी की फिल्म
श्रीदेवी की तेलुगु फैन्टेसी हिट “जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी” 1990 में रिलीज हुई थी। इसी से इन्सपायर्ड कस्टम मेड डेनिम जैकेट वाली फ़ोटोज़ को जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ चिरंजीवी भी थे। इस फिल्म के 35 साल पूरे होने पर इसे फिर से थिएटर में रिलीज किया गया और जान्हवी ने इसे देखा। जान्हवी ने स्टाइलिश तरीके से अपनी मां श्रीदेवी को श्रद्धांजलि भी दी।
जान्हवी ने पोस्ट की फोटो

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जान्हवी ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह डेनिम जैकेट पहने हुए दिख रही हैं, लेकिन यह कोई आम जैकेट नहीं है। इस आउटफिट पर श्रीदेवी का चेहरा है, जो उनकी दिवंगत मां के लिए उनके प्यार को दिखाता है। “जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी” इन्सपायर्ड इस जैकेट पर चिरंजीवी और अमरीश पुरी के कटआउट भी थे।
इन फ़ोटोज़ के साथ कैप्शन में जान्हवी ने फिल्म के प्रति अपने जुनून को व्यक्त किया और लिखा, “इस जैकेट के के लिए जुनून!!!! इस फिल्म के लिए जुनून!!!! मुझे कुछ दिन पहले फिर से रिलीज किए गए प्रिंट को फिर से देखने का मौका मिला और मुझे पूरी टीम द्वारा बनाए गए जादू की याद आ गई। मम्मा एक परी राजकुमारी की तरह दिख रही हैं और बहुत ही मजेदार और बहुत प्यारी हैं।”
जान्हवी ने की चिरंजीवी की तारीफ
जान्हवी ने सिर्फ अपनी मां की तारीफ ही नहीं की, बल्कि उन्होंने चिरंजीवी की शानदार एक्टिंग और फिल्म की बाकी टीम की भी तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, “चिरंजीवी कोनिडेला सर और उनका यूनिक ह्यूमर, बहादुरी और स्वैगर और दोनों साथ में। राघवेंद्र सर का विजन, अमरीश पुरी सर, म्यूजिक, सेट, कॉस्टयूम, कहानी!!! सभी एक्टर्स!!!!!” जान्हवी ने फिल्म के रीवाइवल के पीछे की टीम की भी तारीफ करते हुए कहा, “इस नए प्रिंट का रीवाइवल इससे अधिक सक्षम हाथों द्वारा ही किया जा सकता था और यह आज सिनेमा लवर्स के लिए यह एक गिफ्ट है। यह फिल्म विजुअल सपेक्टैकल जैसा लगा, जो हमारी समकालीन फिल्मों को कड़ी टक्कर देगा।”
क्या कहा फैंस ने?

दिल को छू लेने वाली पोस्ट पर रीएक्शन देते हुए फैंस ने खूब प्यार बरसाया। कुछ लोगों को फ़ोटोज़ शानदार लगीं, तो कुछ नेटिज़न्स ने श्रीदेवी की एक्टिंग की तारीफ करने में देर नहीं लगाई। किसी को जान्हवी के बालों का रंग पसंद आया तो कुछ ने जान्हवी को श्रीदेवी की निशानी कहते हुए आशीर्वाद दे दिया। जान्हवी कपूर जल्दी ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म “परम सुंदरी” में नजर आने वाली हैं।
