Tomato Festival in Hyderabad: बॉलीवुड हिट फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ अधिकांश लोगों ने तो जरूर ही देखी होगी। उन्हें इस फिल्म का टमाटर फेस्टिवल ‘ला टोमाटीना’ भी जरूर याद होगा। जिन्होंने भी ये फिल्म नहीं देखी है और जिन्हें इस ‘ला टोमाटीना’ फेस्टिवल के बारे में नहीं पता है, उन्हें हम बता दें कि ये फेस्टिवल एक तरह का आयोजन होता है जिसमें लोग टमाटरों को एकदूसरे के ऊपर फेंक कर इससे होली खेलते हैं। ये मुख्य रूप से स्पेन का एक फेस्टिवल है, जिसे इस फिल्म में दिखाया गया है। अब यही फेस्टिवल भारत के हैदराबाद शहर में भी पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसका नाम है ‘टोमा टेरा फेस्टिवल’।
क्या है ‘टोमा टेरा फेस्टिवल’

टोमा टेरा फेस्टिवल भारत का पहला टमाटर फेस्टिवल है, जो 11 मई, 2025 को हैदराबाद शहर के एक्सपेरियम इको पार्क में आयोजित किया जाएगा। यह पार्क लगभग 160 एकड़ में फैला हुआ है और इस फेस्टिवल में यहाँ लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलेगी। टोमा टेरा फेस्टिवल के लिए यहाँ हजारों टमाटरों का इंतज़ाम पहले से ही किया जा चूका है। इस फेस्टिवल में टमाटरों को एक-दूसरे के ऊपर फेंका जाता है, लेकिन फेंकने से पहले टमाटर को पिचका दिया जाता है, ताकि इसे फेंकने पर किसी को चोट न लगे।
किस देश का फेस्टिवल है ‘टोमा टेरा फेस्टिवल’

टोमा टेरा फेस्टिवल मुख्य रूप से स्पेन का एक फेस्टिवल है, जिसे वहां “ला टोमाटीना” के नाम से जाना जाता है। स्पेन में यह फेस्टिवल हर साल बूनोल शहर में आयोजित किया जाने वाला एक प्रसिद्ध फेस्टिवल है। इस फेस्टिवल में लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंक कर एन्जॉय करते हैं। पहली बार भारत में भी यह फेस्टिवल हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है, जो स्पेन के ला टोमाटीना फेस्टिवल से ही प्रेरित है।
हैदराबाद में प्रिज्म आउटडोर करेगा इस फेस्टिवल का आयोजन

पहली बार आयोजित होने वाला ‘टोमा टेरा’ फेस्टिवल लोगों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र होने वाला है। इसमें लोगों को म्यूजिक, मस्ती और डांस का भरपूर मजा मिलेगा। यह फेस्टिवल 8 घंटे तक चलेगा और इसमें शामिल होने वाले लोग लाइव डीजे के साथ-साथ मज़ेदार फन गेम्स, पिस्सू बाज़ार और टेस्टी-टेस्टी फूड्स का आनंद भी ले सकेंगे। यह फेस्टिवल स्पेन के मशहूर ‘ला टोमाटीना’ की तरह ही बनाया गया है, लेकिन इसमें स्थानीय रंग भी डाला गया है। यह उन लोगों के लिए बहुत खास है जो कुछ नया और हटकर अनुभव करना चाहते हैं।
फेस्टिवल में रखा जाएगा सस्टेनेबिलिटी का ध्यान
हैदराबाद में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाले टमाटरों को फेंक कर इनकी बर्बादी नहीं की जाएगी, बल्कि सभी टमाटरों को एकत्र करके इनसे एक्सपेरियम इको पार्क के लिए जैविक खाद तैयार किया जाएगा। हैदराबाद में आयोजित इस तरह के फेस्टिवल से वैश्विक स्तर पर लोगों को यहाँ की संस्कृति और सांस्कृतिक केंद्र के बारे में जानने का मौका मिलेगा और इससे शहर के विकास में भी काफी मदद मिलेगी।
