Deepika Padukone
Deepika Padukone

Deepika Padukone Jewellery: दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम भले ही अभी यह बता रहा है कि वह दुआ सिंह पादुकोण की परवरिश में व्यस्त यहीं, लेकिन इससे यह सच नहीं बदल जाता है कि वह आज भी ट्रेंड में बनी हुई हैं। हाल में दिलजीत दोसंझ के कॉन्सर्ट में उनका आना इस बात की पुष्टि करता है। दीपिका के इंस्टाग्राम पेज पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। आज इस आर्टिकल में हम दीपिका पादुकोण के 6 आइकनिक जूलरी लुक्स की बात करेंगे। 

दीपिका पादुकोण की यह क्रिस्टल ड्रॉप इयररिंग्स Isharya लेबल स है, जो ग्लैमरस टच के लिए बिल्कुल सही है। यदि आपको बोल्ड और कॉन्टेंपररी डिजाइन चाहिए तो इससे बेहतर कुछ और नहीं है। इस तरह की इयररिंग्स की खासियत यह है कि इसे आप वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ इंडो-एथनिक ड्रेसेज के साथ भी पहन सकती हैं।  

डायमंड इयररिंग्स हमेशा ट्रेंड में रहती हैं और दीपिका का यह लुक इसे प्रूव कर रहा है। यह डायमंड इयररिंग लेयर फॉर्म में है और काफी कूल भी दिख रही है। इसका विंटेज चार्म और लग्जरियस अपील इसे किसी भी मौके के लिए परफेक्ट बना रही है। आप इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ कैरी कर सकती हैं। यह Vandals लेबल की है। 

दीपिका की यह ग्रीन इयररिंग्स ट्रेंड के अनुसार परफेक्ट है, क्योंकि अभी ग्रीन कलर की जूलरी लोगों को खूब पसंद आ रही है। यह Mahesh Notandass लेबल से है, जो डायमंड के साथ ज़ाम्बियन एमेरल्ड में है। यह काफी खूबसूरत दिख रही है और आप इसे साड़ी, सूट या लहंगे किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

 

एमेरल्ड ट्रेंड में लगातार बना हुआ है और दीपिका का यह लुक ऐसा ही है। डायमंड के साथ एमेरल्ड वाला यह नेकलेस बहुत सुन्दर है, इसे पहन लेने के बाद किसी और जूलरी की जरूरत ही नहीं पड़ती है। यह एलीगेंट लुक देने के साथ मॉडर्न टच भी दे रहा है। 

दीपिका का यह डायमंड और ब्लू सफायर इयररिंग्स स्टेटमेंट लुक के लिए सही है। यह Mahesh Notandass लेबल से है, जिसे किसी भी ड्रेस के साथ पहनने से शानदार लुक मिलेगा। इस तरह के ब्लू इयररिंग्स सुंदर दिखने के साथ ही सबसे हटके लुक देते हैं।  

हूप्स लंबे समय से फैशन में बने हुए हैं और बहुत ग्लैमरस लुक देते हैं। दीपिका ने यहां हूप्स पैटर्न के इयररिंग्स पहने हैं, जो बहुत सुंदर और बड़े साइज में हैं। इस तरह के हूप्स आपको लोकल मार्केट में भी मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी वेस्टर्न ड्रेस, जीन्स, कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं। ये गोल्डन हूप्स Misho Designs लेबल से हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...