Kapil Sharma luxurious house tour
Kapil Sharma luxurious house tour

Kapil Sharma House: टीवी पर हमेशा चर्चा में रहने वाले हंसी के बादशाह कपिल शर्मा को अब उनके जोक्स और कॉमिक टाइमिंग की वजह से ही नहीं बल्कि उनके स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। खास करके उनके पटियाला वाले घर की बात करें तो वह किसी फिल्म में सीन से तो कम नहीं लगता है। पंजाब के दिल पटियाला में बसा हुआ कपिल शर्मा का यह घर कपिल शर्मा की मेहनत और लगन का नतीजा है। ऐसा लगता है जैसे इस घर की हर एक ईंट कोई कहानी कहती है। बाहर से देखा जाए तो यह बंगला किसी हवेली से कम नहीं है, लेकिन जब आप इसके अंदर कदम रखते हैं तो यह ट्रेडिशनल पंजाबी टच और लग्जरियस लाइफ का कॉम्बिनेशन दिखाई देता है।

इस घर के अंदर एंटीक आइटम्स की भरमार है। हाथ से बने झूमर, दीवारों पर लगे आर्ट पीस सभी को अपना दीवाना बना देते हैं। किचन, बालकनी और लिविंग रूम की बात करें तो वह काफी मॉडर्न स्टाइल में डिजाइन किया गया है लेकिन देसी फ्लेवर के साथ। कपिल शर्मा का यह घर सिर्फ रहने की जगह ही नहीं बल्कि मॉडर्निटी और परंपरा से जुड़ा हुआ अनोखा मिक्स है। आइए जानते हैं इस घर के खास पहलुओं के बारे में।

कपिल शर्मा के इस घर की सबसे पहली झलक देखते ही आपको पुराने जमाने के हवेली की याद आएगी। इस घर के लकड़ी के बड़े-बड़े दरवाजे और हाथ से तराशी गई जालीदार खिड़कियां एकदम रॉयल फील देते हैं। दीवार पर लगे पीतल के झूमर इस घर को आकर्षक बनाते हैं। हर कोने को पुराने समय की चीजों से सजाया गया है। ग्रामोफोन और सजावटी आईना इस घर की  थीम को और भी बेहतरीन बनाते हैं। इस घर के एंटीक आइटम्स को कपिल शर्मा ने खुद सिलेक्ट किया है और कुछ तो खुद वह अपने दादी और नानी के घर से यहां पर लेकर आए हैं। 

बात करें कपिल शर्मा के पटियाला के इस घर के किचन और बालकनी की तो यहां कपिल ने अपनी वाइफ गिन्नी के पसंद का खास ख्याल रखा हुआ है। किचन पूरी तरह से मॉडर्न बनाया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक चिमनी, ब्राइट लाइटिंग और स्मार्ट स्टोरेज मौजूद हैं।फिनिशिंग में हल्का देसी टच रखने के लिए इसमें पंजाबी स्टाइल की मटमैली टाइल्स और रंग-बिरंगे किचन के बर्तन का इस्तेमाल किया गया है। बालकनी में सुबह की चाय और शाम की ठंडी हवा के लिए बेहतर इंतजाम है। इस घर में बड़ी-बड़ी खिड़कियां और लकड़ी का फर्नीचर काफी देसी वाइब देता है।

कपिल का लिविंग रूम ऐसे है जैसे कोई मेहमान घर में आए तो उसे बाहर जाने का मन ही ना करे। बड़ा सा एल शेप का सोफा, बिचोबीच रखी सेंटर टेबल और दीवार पर लगा हुआ होम थिएटर सिस्टम मेहमान के लिए कंफर्ट का परफेक्ट मिक्स है। इस जगह की खासियत यह है कि यहां हंसी मजाक का माहौल हमेशा बना रहता है। इसकी दीवारों पर कपिल शर्मा के शो के पोस्टर्स, पुराने फोटो फ्रेम्स और कुछ फनी कोट्स को लगाया गया है। ऐसा लगता है जैसे आप किसी म्यूजियम में बैठकर कॉमेडी नाइट्स देख रहे हैं। 

 कपिल शर्मा के इस घर के बाहर गार्डन का एरिया बहुत ही शानदार बना हुआ है। ऐसा लगता है जैसे किसी रिसॉर्ट का हिस्सा हो। रंग बिरंगी फूल और घास के लॉन इस हिस्से को बेहद खास बनाते हैं। जब भी कपिल मुंबई के भाग दौड़ से थक जाते हैं तो वह पटियाला के इस घर में आकर काफी रिलैक्स महसूस करते हैं। यहां बच्चों के लिए एक छोटा सा प्ले एरिया भी बना हुआ है और आउटडोर डायनिंग एरिया में फैमिली के साथ में डिनर एंजॉय करना उन्हें काफी पसंद है। घर के पालतू डॉग्स के लिए खुला स्पेस भी बनाया गया है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...