Haldi Looks: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका लुक बिल्कुल परफेक्ट दिखाई दे। दूल्हा-दुल्हन तो खास तौर पर अपनी शादी की बहुत पहले से तैयारी करते हैं। आजकल मैचिंग आउटफिट्स पहनने का चलन हर जगह चल गया है। आप भी शादी करने जा रहे हैं तो हर फंक्शन में अपने पार्टनर के साथ ट्विनिंग करना बिल्कुल ना भूलें। शादी में एक सबसे खास रस्म होती है हल्दी, इस फंक्शन में पीला रंग तो सभी पहन लेते हैं लेकिन आपको कुछ सेलिब्रिटी टिप्स देते हैं जिनकी मदद से आप का हल्दी लुक बहुत ही शानदार बन जाएगा।
अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी ने हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी की है। इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया है। शादी में कपल का लुक भी बहुत ही शानदार था। हल्दी सेरेमनी के लिए अथिया ने गोल्डन और ऑफ व्हाइट रंग का आउटफिट पहना था। ओपन फ्रंट ब्रेड और खूबसूरत से मांग टीके में उनका लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ज्यादा मेकअप नहीं किया था लेकिन वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। आप भी इस तरह का स्टाइल हल्दी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
मौनी रॉय

मौनी ने अपने हल्दी के फंक्शन में सफेद रंग के आउटफिट का चुनाव किया था। उनके इस आउटफिट में गोल्डन वर्क भी किया हुआ था। इसके साथ उन्होंने सेम फ्लोरल ज्वेलरी पहनी थी जिसने उनका लुक वाकई में जबरदस्त लग रहा था। आप चाहे तो इस तरह का रंग और आउटफिट अपने हल्दी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
ऋचा चड्ढा

रिचा चड्ढा ने हाल ही में एक्टर अली फजल के साथ शादी की है। कपल ने अपनी हल्दी सेरिमनी में पेस्टल रंग के आउटफिट का चुनाव किया था। रिचा ने खूबसूरत वेस्टर्न लहंगा चुना था जिस पर अलग-अलग रंगों के फूल बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। कर्ली बालों के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था।
यामी गौतम

यामी गौतम ने अपने हल्दी फंक्शन के लिए बहुत ही सिंपल लुक चुना था। उन्होंने पीले रंग के सूट को लाल रंग के दुपट्टे के साथ पहना था। मांग टीका और कानों के इयररिंग्स फ्लोरल डिजाइन के थे। सिंपल लुक में भी यामी गौतम की खूबसूरती देखने लायक थी। अगर आप भी ज्यादा हैवी लुक कैरी नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं।
कटरीना कैफ

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की सीक्रेट वेडिंग ने बहुत धमाल मचाया था। अब इस कपल की शादी को 1 साल हो चुका है लेकिन यह आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। कटरीना का हल्दी लुक बहुत ही खूबसूरत था। व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ उन्होंने गजरे से बनी ज्वेलरी पहनी थी और अपने बालों को खुला रखा था। इस लुक को आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है।
हंसिका मोटवानी

हंसिका मोटवानी ने अपने हल्दी लुक को फ्लोरल टच दिया था। उन्होंने आउटफिट पहने थे उस पर खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने फ्लोरल ज्वेलरी पहनी थी जिसमें उनका लुक निखर कर सामने आ रहा था। आप भी इस तरह का लुक अपने हल्दी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने हल्दी फंक्शन में प्लेन आउटफिट कैरी किया था। इसे स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने गजरा ज्वेलरी का सहारा लिया था। ओपन हेयर स्टाइल के साथ सिंपल मगर खूबसूरत आउटफिट में वह बहुत प्यारी लग रही थी।
पलक मुच्छल
सिंगर पलक ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए येलो कलर के आउटफिट का चुनाव किया था। इसके साथ उन्होंने मिरर वर्क ज्वेलरी पहनी थी। उनके कर्ली बाल इस आउटफिट की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे थे।
कुछ इस तरह से इन फेमस सेलिब्रिटीज ने अपनी शादी में हल्दी लुक क्रिएट किया था। आप भी हल्दी फंक्शन में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इन लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।