googlenews
PENDANT FOR VALENTINE DAY

Valentine Day 2023: वैलेंटाइन का मौका हो तो यकीनन कुछ खास तरह से तैयार होना तो बनता ही है। वैलेंटाइन के प्यार भरे दिन पर हर कपल एक साथ समय बिताता है। प्यार भरी उस बेहद ही यादगार शाम के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है। आप वैलेंटाइन पर क्या पहनेंगी, यह तो आपने डिसाइड कर ही लिया होगा। लेकिन आपका लुक तब तक पूरा नहीं हो सकता, जब आप सही एक्सेसरीज का चयन ना करें। वैलेंटाइन के अवसर पर हैवी ज्वैलरी पहनना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता। अगर आप इस खास दिन पर वेस्टर्न वियर या फिर इंडो-वेस्टर्न वियर पहनने का मन बना रही हैं तो उसके साथ पेंडेंट के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहनना अच्छा विचार हो सकता है। इतना ही नहीं, आप कई अलग-अलग स्टाइल्स के पेंडेंट सेट को पहन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही पेंडेंट स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं-

पहनें हार्ट विद बटरफ्लाई पेंडेंट इयररिंग सेट

PENDANT
वैलेंटाइन डे पर अपने आउटफिट के साथ पहनें ये पेंडेंट: Valentine Day 2023 10

यह एक बेहद ही क्यूट डिजाइन है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है। चाहें आप गाउन पहन रही हों या इवनिंग ड्रेस, इसके साथ यह पेंडेंट स्टाइल आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस तरह का पेंडेंट स्टाइल हार्ट शेप में है, जिसमें बटरफ्लाई को बेहद ही खूबसूरती के साथ शामिल किया जाता है। आप इस हार्ट विद बटरफ्लाई पेंडेंट को किसी भी कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

पहनें रोज़ गोल्ड लीफ पेंडेंट इयररिंग सेट

PENDANT
वैलेंटाइन डे पर अपने आउटफिट के साथ पहनें ये पेंडेंट: Valentine Day 2023 11

यह एक बेहद ही क्लासिक पेंडेंट डिजाइन है, जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इसमें रोज़ गोल्ड टच इस पेंडेंट की खूबसूरती को कई गुना निखार रहा है। अगर आप एक मिडिल रेंज में खूबसूरत पेंडेंट सेट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में इस पेंडेंट सेट को स्टाइल किया जा सकता है। अगर आप रोज गोल्ड लीफ पेंडेंट को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ गोल्ड या डायमंड इयररिंग्स को भी पहना जा सकता है।

पहनें एमरेल्ड पेंडेंट इयररिंग सेट

PENDANT
वैलेंटाइन डे पर अपने आउटफिट के साथ पहनें ये पेंडेंट: Valentine Day 2023 12

यह एक लाइटवेट और अधिक सस्टेनेबल पेंडेंट सेट है। इस तरह के एमरेल्ड पेंडेंट में आपको कई तरह के कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन के अनुसार चुन सकती हैं। हालांकि, रेड व ग्रीन एमरेल्ड पेंडेंट लगभग हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। एक एलीगेंट लुक के लिए आप इस पेंडेंट व इयररिंग के साथ मैचिंग फिंगर रिंग को भी स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक को एक फेमिनिन टच देगा।

पहनें लीफ पेंडेंट इयररिंग सेट

PENDANT
वैलेंटाइन डे पर अपने आउटफिट के साथ पहनें ये पेंडेंट: Valentine Day 2023 13

यह एक बेहद ही खूबसूरत लीफ पेंडेंट है, जिसे वैलेंटाइन के खास अवसर पर आसानी से पहना जा सकता है। खासतौर से, इवनिंग लुक में इस तरह के पेंडेंट बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। आप इस क्रिस्टल लीफ पेंडेंट को पहन रही हैं तो ऐसे में आप मिनिमल स्टाइल में भी अपने लुक को बेहद एलीगेंट बना सकती हैं।

पहनें डायमंड पेंडेंट इयररिंग सेट

PENDANT
वैलेंटाइन डे पर अपने आउटफिट के साथ पहनें ये पेंडेंट: Valentine Day 2023 14

अगर आपका बजट थोड़ा अधिक है और आप वैलेंटाइन के खास अवसर पर कुछ अच्छा पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप डायमंड इयररिंग सेट को भी स्टाइल कर सकती हैं। गोल्ड और डायमंड से बने इस तरह के सेट को आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन वेस्टर्न की जगह एथनिक आउटफिट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में यह पेंडेंट सेट काफी अच्छा लगेगा।

पहनें पर्ल पेंडेंट इयररिंग सेट

PENDANT
वैलेंटाइन डे पर अपने आउटफिट के साथ पहनें ये पेंडेंट: Valentine Day 2023 15

रियल डायमंड या गोल्ड खरीदना काफी महंगा हो सकता है। ऐसे में आप पर्ल पेंडेंट इयररिंग सेट को वैलेंटाइन डे पर पहन सकती हैं। पर्ल के साथ डायमंड का कॉम्बिनेशन देखने में काफी अच्छा लगता है। अगर आप वैलेंटाइन डे पर व्हाइट, ब्लैक या रेड कलर के आउटफिट को कैरी कर रही हैं तो ऐसे में आप इसके साथ पर्ल पेंडेंट इयररिंग सेट पहनें।

इन बातों का रखें ध्यान

PENDANT
वैलेंटाइन डे पर अपने आउटफिट के साथ पहनें ये पेंडेंट: Valentine Day 2023 16

अगर आप वैलेंटाइन डे पर लाइट पेंडेंट विद इयररिंग्स को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मसलन-

  • जब भी आप पेंडेंट व इयररिंग्स को पहनें तो अपने फेस शेप पर विशेष रूप से ध्यान दें। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका फेस शेप राउंड है तो ऐसे में आपको पेंडेंट के साथ बटन स्टाइल या फिर स्टड इयररिंग्स पहनने से बचना चाहिए। इससे आपका चेहरा और भी अधिक हैवी लग सकता है। इसके स्थान पर आप ड्रॉप इयररिंग्स को पहनें।
  • अगर आप मिनिमल लुक में भी अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंटल हों। भले ही आप लाइटवेट पेंडेंट और इयररिंग्स को पहन रही हैं, लेकिन फिर भी उसमें डिफरेंट कलर्स के साथ अपने लुक को मिक्स मैच कर सकती हैं।
  • वहीं, अगर आप पॉप कलर पहनने में खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं है तो ऐसे में आप मेटल्स, टेक्सचर व जेमस्टोन्स को भी मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं। यह भी आपके लुक को बेहद ट्रेन्डी बनाएगा।
  • पेंडेंट को पहनते समय आपको अपने आउटफिट पर भी ध्यान देना चाहिए। मसलन, अगर आप लाइटवेट पेंडेंट को एक स्टेटमेंट लुक में पहनना चाहती हैं तो कोशिश करें कि आपका टॉप या वन पीस आउटफिट ऑफ शोल्डर या फिर डीप नेक हो। ऐसा करने से आपको पेंडेंट से एक बेहद ही स्टनिंग लुक मिलेगा।

Leave a comment