Deepika Padukone Unfollow Farah Khan
Deepika Padukone Unfollow Farah Khan

Summery- दीपिका-फराह अनफॉलो विवाद

दीपिका पादुकोण और फराह खान के रिश्तों में खटास, इंस्टाग्राम अनफॉलो और 8 घंटे की शिफ्ट टिप्पणी ने चर्चा को गर्माया।

Deepika Unfollow Farah Khan: बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे रिश्तों का बदलता रंग हमेशा ही चर्चा का विषय रहा है। हाल ही में दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच आई खटास ने इंडस्ट्री और फैंस दोनों को हैरान कर दिया। फराह खान, जिन्होंने दीपिका को “ओम शांति ओम” के जरिए फिल्मी दुनिया में लॉन्च किया था और बाद में “हैप्पी न्यू ईयर” जैसी बड़ी फिल्म में उन्हें दोबारा मौका दिया, आज उन्हीं दीपिका से सोशल मीडिया पर दूरी बनाती नजर आ रही हैं। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

Did Farah and Deepika unfollow each other on Instagram
Did Farah and Deepika unfollow each other on Instagram

सोशल मीडिया आज सिर्फ तस्वीरें साझा करने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि रिश्तों की मजबूती या दरार का आईना भी बन चुका है। जब यह खबर सामने आई कि फराह खान ने न केवल दीपिका बल्कि रणवीर सिंह को भी अनफॉलो कर दिया, तो बॉलीवुड गलियारों में हलचल मच गई। दिलचस्प यह है कि रणवीर सिंह अब भी फराह खान को फॉलो कर रहे हैं।

बीते कुछ महीनों से फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए लगातार दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की शर्त पर कटाक्ष करती दिख रही हैं। जब वह राधिका मदान के घर पहुंचीं, तो वहां भी उन्होंने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या वह भी 8 घंटे काम करने वालों में से हैं। राधिका ने तुरंत जवाब दिया कि उन्होंने कभी-कभी 48 से 56 घंटे लगातार काम किया है। इस पर फराह ने दो टूक कहा कि वह भी 8 घंटे की लिमिट वाली सोच से इत्तेफाक नहीं रखतीं।

फराह का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। एक व्लॉग में जब उनके कुक दिलीप ने सवाल किया कि दीपिका कब उनके शो पर आएंगी, तो फराह ने हंसते हुए कहा, “जिस दिन तू गाँव जाएगा, उसी दिन वो आएगी।” उन्होंने आगे कहा कि अब दीपिका केवल 8 घंटे शूट करती हैं, इसलिए उनके पास शो के लिए वक्त नहीं है। यह बयान मजाकिया लहजे में जरूर था, लेकिन दर्शकों और फैंस ने इसे एक तरह का तंज माना।

फराह खान और दीपिका पादुकोण की दोस्ती को अक्सर इंडस्ट्री में मिसाल के तौर पर देखा जाता था। लेकिन हाल ही में फराह का यह कहना कि “इतना टाइम तो दीपिका ने भी नहीं लगाया मुझे हां कहने में,” जैसे बयान इस रिश्ते की गहराई में आई खटास को और उजागर करते हैं।

फिलहाल, दीपिका या फराह की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी गतिविधि और फराह खान के व्लॉग्स में छिपे संकेत यह जरूर दर्शाते हैं कि दोनों के बीच सब कुछ पहले जैसा नहीं है। फिल्मी गलियारों में यह खबर अब चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुकी है और फैंस यह सोचने पर मजबूर हैं कि क्या कभी फिर से यह डायरेक्टर-एक्ट्रेस जोड़ी एक साथ काम करती दिखाई देगी या यह दूरी अब स्थायी हो जाएगी।

फिल्मी गलियारों में दीपिका पादुकोण की फीस को लेकर विवाद तेज़ हो गया है। एक सूत्र के अनुसार, असली मसला उनकी मैनेजमेंट टीम के बातचीत के तरीके से बिगड़ा। दीपिका ने 25% से कहीं अधिक फीस बढ़ोतरी की मांग रखी, क्योंकि उनका मानना था कि इस प्रोजेक्ट में वह रिप्लेस नहीं की जा सकतीं। दिलचस्प यह है कि उन्होंने पार्ट 1 की शूटिंग के दौरान ही सीक्वल के लिए लगभग 20 दिन फिल्मांकन किया था, जिसकी पुष्टि डायरेक्टर नाग अश्विन कर चुके हैं। शेड्यूल भी उनके कम्फर्ट के हिसाब से तय था, इसलिए डेट क्लैश का कोई सवाल नहीं था।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...