बाॅलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो कि शादीशुदा तो नहीं है लेकिन फिर भी इनके लव शव के किस्से काफी दूर दूर तक चर्चीत रह चुके हैं। कई स्टार्स तो ऐसे भी है जो कि अपने प्यार के साथ ही रहते हैं। शादी के बिना ही ये स्टार्स अपने लव वन के साथ लिव इन रिलेशन में रहते हैं।

पिछले कुछ समय से लिव इन रिलेशन में रहने का चलन कुछ ज्यादा ही बड़ गया है। अब बाॅलीवुड के साथ टीवी इंडस्ट्रीज के भी कई सितारों के बारे में आपने सुना होगा कि वह अपने लव वन के साथ ही लिव इन रिलेशन में रहते हैं। हालांकि ये कपल लिव इन के बाद शादी की चर्चाओं में भी बने रहते हैं। आइए जानते हैं इन कलाकारों के बारे में।

राहुल देव

बाॅलीवुड के अपना मुकाम हासिल करने के बाद अब राहुल देव सोशल मीडिया पर अपने प्यार की खबरों के साथ भी चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि राहुल मुगदा गोडसे के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ही फिलहाल लिव-इन में रह रहे हैं।

टीना फिलिप

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल लगे लाॅकडाउन ने भी कई लोगों को इस बात का अहसास करवा ही दिया है कि उनके लव वन की उनके जिवन में क्या अहमियत है। ऐसे में लाॅकडाउन जैसा मौका वह अपने प्यार के साथ रह कर ही बिताना पसंद करेंगे। इसी दौरान टीना फिलिप ने भी अपने मंगेतर निखिल शर्मा के साथ रहने का फैसला किया था।

अली गोनी

बिग बाॅस के सिजन 14 के बाद से ही अली गोनी और जसमीन भसीन का रिश्ता भी काफी खबरों में बना रहता है। दोनों ही कपल सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी चर्चीत है। दोनों के ही फेंस उन्हें भरपूर प्यार दे रहे हैं। वहीं शो के बाद से ही दोनों अब साथ ही रह रहे हैं। बता दें कि शो में एंट्री के समय दोनों ने ही बताया था कि वे दोनों ही सबसे अच्छे दोस्त है लेकिन शो के दौरान दोनों का प्यार दुनिया के सामने आ ही गया।

श्रीजिता डे

अभिनेत्री श्रीजिता डे भी इन दिनों अपने बाॅयफ्रेंड माइकल बीपी के साथ रह रही है। हालांकि दोनों ही पिछले साल ही शादी करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते फिलहाल शादी टल गई है।

संजय गगनानी

टीवी के सबसे फेमस शो कुंडली भाग्य के अभिनेता संजय गगनानी इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड  पूनमप्रीत के साथ रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही जल्द ही शादी करने वाले हैं।

सनम जौहर

एक्टर सनम जौहर और अबिगेल  लंबे समय से लिव-इन में रह रहे हैं। हालांकि इतने समय से साथ रहने के बाद भी दोनों ने अभी तक शादी को लेकर कुछ नहीं कहा है। मीडिया के साथ ही दोनों के फेंस भी उनसे उनकी शादी को लेकर अक्सर बाते करते रहते हैं।

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com