आमिर खान की 3 खास बातें
1. लोग फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक को आमिर की पहली फिल्म मानते हैं, पर सच तो ये है कि इस फिल्म से पहले आमिर ने ‘होली’ नामक फिल्म में काम किया था।
2. साल 1989 में आई फिल्म राख में आमिर की सशक्त भूमिका का जिक्र नैशनल फिल्म अवार्ड के समारोह के दौरान किया गया था।
3. साल 2001 में फिल्म ‘लगान’ में बड़े पर्दे पर दिखने के बाद आमिर ने 4 सालों तक कोई काम नहीं किया और फिर 2006 में फिल्म ‘फना’ और ‘रंग दे बसंती’ के साथ लौटे।
हैप्पी बर्थडे आमिर खान!
