मेरा संघर्ष

मुझे अपने पूरे कैरियर में सबसे ज्यादा संघर्ष अपनी भाषा के लिए करना पड़ा है। मैंने बचपन से सिर्फ अंग्रेजी बोली है, तो नैचुरली मेरे मुंह से सिर्फ इंगलिश निकलती है। मेरा मानना है कि आपकी जो फर्स्ट लैंग्वेज है, जो बचपन से दिमाग में है, उसी से आपका इमोशनल कनेक्ट होगा। अगर कोई डायलॉग इंगलिश में हो तो शायद मेरे एक्सप्रेशन ज्यादा अच्छे होंगे लेकिन मैं हिन्दी फिल्मों की एक्ट्रेस हूं और इसलिए मैं अपनी हिन्दी पर बहुत मेहनत करती हूं। हर नई फिल्म मेरे लिए एक चुनौती होती है क्योंकि मुझे अपनी वीकनेस पता है इसलिए हर बार मैं ज्यादा मेहनत करती हूं। यह एक ऐसा एरिया है जहां मुझे हमेशा स्ट्रगल करना पड़ेगी। 

पर्सनल और प्रोफेशनल

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग हैं। हम यहां काम करने आए हैं। मेरा काम एक्टिंग है। घर में चाहे आपकी तबियत खराब हो पर काम करना ही पड़ता है। ऐसा नहीं है कि मैं किसी बात को क्लारिफाई नहीं करना चाहती या किसी पर्सनल मैटर पर बोलना नहीं चाहती लेकिन फिर भी अगर पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखें तो बेहतर होगा।

रियल कैटरीना

मैं रियल लाइफ में बहुत इमोशनल हूं लेकिन फिर भी फ्यूचर के बारे में सोचकर परेशान नहीं होती, ना ही पास्ट को याद कर दुखी होती हूं। पॉजिटिव माइंड सेट के साथ ही कोई इंसान खुश रह सकता है, हेट और एंगर के साथ नहीं।

 

मेरा फेथ और होप

मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है मेरा फेथ और होप। कई बार हम बहुत अकेला महसूस करते हैं, उस वक्त हमारा फेथ ही काम आता है। अगर आप फेथ और होप खो देते हैं तो शायद आप अपनी आत्मा भी खो देते हैं। मेरी फैमिली मुझसे दूर रहती है। हम सब इंसान हैं, कभी खुश होते हैं कभी दुखी। तकलीफ के समय जो इंसान आपकी सबसे ज्यादा हेल्प कर सकता है वह आप खुद हैं, इसलिए अपने आप पर भरोसा रखना जरूरी है। अपने मन के बच्चे को कभी भी मारना नहीं चाहिए, जो लोग अपनी जिंदगी में हेट और एंगर के साथ रहते हैं उन्हें बदले में वही मिलता है, हेट और एंगर के साथ आपको प्यार नहीं मिल सकता।

भगवान पर विश्वास

मैं भगवान पर सबसे ज्यादा विश्वास रखती हूं। अगर आप सेन्सटिव हैं, इमोशनल हैं तो आप भगवान पर 100 प्रतिशत विश्वास करेंगे। भगवान ही अल्टीमेट डिसाइडर या जज हैं। भगवान सब देख रहे हैं, वह जानते हैं कि क्या सही और क्या गलत, और कौन सही है या कौन गलत। हम कौन होते हैं निर्णय लेने वाले। 

आप लॉरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर हैं, आपका फेवरेट कलर क्या है?

मेरा फेवरेट शेड पिंक है। गुलाबी रंग क्लासिक और सदाबहार होता है, जो बिल्कुल फ्रेंच गाने ‘ला वो अं रोज़ की तरह है। यह किसी भी अवसर पर, चाहे बिजनेस मीटिंग हो या कॉकटेल पार्टी या दोस्तों के साथ आउटिंग, यूज किया जा सकता है। हर महिला को गुलाबी रंग का कोई ना कोई शेड जरूर पसंद होता है। इस बेहतरीन सिरीज में मेरी फेवरेट लिपस्टिक, मेरा सिग्नेचर शेड लॉरियल पेरिस ला वी अं रोज़ कैटरीनाज एक्स्ट्राऑर्डिनेट मैट डेलिकेट पिंक है।

ये भी पढ़ें-

प्लेन की लैंडिंग से लगता है डर- राधिका आप्टे

कभी डांस के लिए भी श्रद्धा ने सुने थे ताने, अब हुई ‘बागी’

मैं तभी पढ़ती थी जब एक्जाम आते थे -जूही चावला

 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।